Zomato को भारी नुकसान, 225 शहरों में बंद किया काम

New Delhi. बेतहाशा ऑर्डर मिलने के बावजूद फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो भारी नुकसान में चल रही है. यही वजह है कि जोमैटो ने देश के करीब 225 शहरों से अपना व्यवसाय समेट लिया है. दरअसल, तीसरी तिमाही में जोमैटो का घाटा और बढ़ गया है. इसके चलते कंपनी को 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशन को बंद करना पड़ा है. इस कारण से भारी संख्या में खाना डिलीवर करने की नौकरी कर रहे लोगों की जॉब भी चली गई है.

यह भी पढ़ें – गोपालगंज में छात्रा की गला रेतने की कोशिश, हालत गंभीर

जिन शहरों में जोमैटो ने अपनी सर्विसेज बंद की है उसके बारे में कंपनी ने कहा कि बिजनेस के लिहाज से इन शहरों का प्रदर्शन ‘बहुत उत्साहजनक नहीं’ था. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम से कौन से शहर प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें – PM MODI बोले अब घोटाले नही बल्कि हो रहा विकास

मुनाफा बढ़ाने की कोशिश जारी

कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की. जोमैटो ने हाल ही में भारत में गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह कार्यक्रम ऑर्डर देने की हाई फ्रिक्वेंसी को आगे बढ़ाएगा. कंपनी ने यह भी दावा किया कि 9 लाख से अधिक सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

यहां से शेयर करें
Previous post चीनी गुब्बारे को नष्ट करना America के लिए नहीं था आसान!
Next post UP News: सपा नेता आजम खान-अब्दुल्ला दोषी करार, हुई सजा