UP के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर में फायरिंग के मामले में बुधवार शाम को यूपी और हरियाणा एसटीएफ ने ट्रॉनिका सिटी में हुई मुठभेड़ में ढेर किया। बदमाशों ने पुलिस पर आधुनिक हथियारों से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरियाणा पुलिस इन बदमाशों को ट्रेस कर रहे थे। एनकाउंटर की सूचना के बाद गाजियाबाद और दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी मौक़े पर पहुंचे। वहीं इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। जिनका उपचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी ख़ास तौर से बरेली पुलिस जहाँ दिशा पाटने के परिजनों ने फ़ायरिंग करने के बाद मुक़दमा दर्ज कराया था।
UP के बरेली में बदमाशों को दिशा पाटनी के घर गोली चलाना पड़ गया महँगा,STF ने किया एनकाउंटर, जानिए पूरी कहानी

