लोनी । विभाग की अनदेखी की वजह से आजकल लोनी में ओयो होटल/गेस्ट हाउस संचालन का अवैध कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अफसोस की बात तो यह है कि इन ओयो होटलो में होने वाले गैर कानूनी कृत्यों के आरोपों को लेकर आम नागरिक विरोध करते रहे हैं स्थानीय विधायक भी प्रकरण को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को शिकायती पत्र दे चुके हैं। लेकिन आजतक इनके विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसडीएम लोनी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़े: भीषण गर्मी सें बिलबिलाए लोग, Delhi-Noida में पारा 46 पार
उप जिलाधिकारी लोनी शाल्वी अग्रवाल ने बताया कि लोनी में अवैध रूप से ओयो होटल और गेस्ट हाउस संचालन का मामला प्रकाश में आया है। प्रकरण का गंभीरता के साथ संज्ञान लेते हुए जीडीए अधिकारियों को तुरंत सूचित किया जा रहा है। जल्दी ही एक रणनीति के तहत संयुक्त रूप से जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।