Ghaziabad:शहर को स्वच्छ बनाने में सभी को आगे आना होगा: नगरायुक्त
1 min read

Ghaziabad:शहर को स्वच्छ बनाने में सभी को आगे आना होगा: नगरायुक्त

Ghaziabad: नगर आयुक्त ने मंगलवार को राजनगर सेक्टर-9 स्थित आईएमए भवन में चिकित्सकों के साथ बैठक की। इसमें शहर की स्वच्छता पर चर्चा की गई। कचरा पृथक्करण और ट्रिपल आर पर भी बात की। नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। उन्होंने चिकित्सकों को स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए उत्साहित किया।

यह भी पढ़े: लोनी में खूब फल फूल रहा है ओयो होटल का अवैध कारोबार

नगर आयुक्त ने कहा कि चिकित्सकों के माध्यम से शहर के लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसमें प्रभात फेरी और अन्य कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मेडिकल से उत्सर्जित कचरा अलग से निगम को सौंपा जाए, ताकि उसका निस्तारण सही ढंग से किया जा सके। नगर आयुक्त ने सूखा और गीला कचरा अलग करने की अपील की। इसके अलावा चिकित्सकों को ट्रिपल आर यानी रिड्यूस, रीयूज और रीसाइकिल के अभियान में हिस्सा लेने की बात कही। इस मौके पर आईएमए अध्यक्ष डॉ संदीप, डॉ वाणी पुरी, डॉ राजीव गोयल उपाध्यक्ष, डॉ ज्ञानेंद्र मित्तल सचिव और कोषाध्यक्ष भावुक मित्तल मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें