Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 18 लोगों की दर्दनाक मौत
1 min read

Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

Unnao district Lucknow-Agra Expressway Accident:  उन्नाव जिले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोग घायल है। बता दें कि स्लीपर वोलवो टाइप बस और टैंकर की जोरदार भिड़ंत हुई है। जिसमें दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं इसमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी है। बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बस और दूध टैंकर की भिड़ंत हो गई। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक्सप्रेसवे पर दूध टैंकर को बाएं तरफ से ओवरटेक करने के दौरान हादसा हुआ है। हादसे में दो महिलाओं और एक करीब दस साल के बच्चे सहित 18 बस यात्रियों की मौत हो गई है। लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। इस बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री बैठे थे। बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही महोबा जिले की ट्रैवल कंपनी की स्लीपर बस तड़के करीब 6 बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची थी। लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय बस टैंकर में टकरा गई।

बस और टैंकर दोनों के उड़े परखच्चे
आपको बता दें कि दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। तेज रफ्तार होने से बस का चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक क्षतिग्रस्त हो गया। सीटों पर बैठे और लेटे यात्रियों में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: Bullion Market: सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ी चमक

 

यूपीडा की रेस्क्यू टीम कर रही काम
जैसे ही सूचना मिली तो यूपीडा की रेस्क्यू टीम और पीआरवी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य जारी किया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और सभी को बांगरमऊ सीएचसी भेजा। उपचार के बाद घायलों को उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

मृतकों की पहचान की कोशिश
खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ ने बताया कि ट्रैवल कंपनी के माध्यम से बुक हुए टिकट के आधार पर मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घायल हुए लोगों की डिटेल्स
दिलशाद (17) निवासी, मोदीपुरम, मेरठ
साहिल (15) निवासी मोदीपुरम, मेरठ
कुममामन (20) निवासी नबी करीम, दिल्ली
सलीम (20) निवासी पिसारा कोठी, मोतीहारी, बिहार
चांदनी (20) निवासी अदनपुरा, दिल्ली
शबाना (40 )निवासी अजनपुरा, दिल्ली
सनामा (18) निवासी अजनपुरा, दिल्ली
मोहम्मद सद्दाम (30) निवासी शिवहर, बिहार
रजनीश कुमार (29) निवासी जहांगीरपुर, शिवहर, बिहार
राज निवास प्रसाद (42) निवासी सीतामढ़ी, बिहार
लाल बाबू दास (54) निवासी हिरोता, शिवहर, बिहार
रामप्रवेश कुमार (30) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहार
भारत भूषण कुमार (21) निवासी हिरम्मा, शिवहर, बिहार
मोहम्मद शकील (15) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
तौफीक (18) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
मुन्नी खातून (40) निवासी कमला मार्केट, दिल्ली
उरसेद (45) निवासी चांदनी चैक, काजी हाउस, दिल्ली
नीतू (20) निवासी मनहरा, शिवहर, बिहार
संतोष कुमार (18) निवासी पिपराही, शिवहर, बिहार

यह भी पढ़ें: Delhi News: प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

 

यूपी के सीएम योगी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। एक्स पर सीएम ने लिखा है कि जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

दो किमी लम्बा लगा जाम
क्षतिग्रस्त बस और टैंकर सड़क पर पलटने से आगरा की तरफ जाने वाली लेन का यातायात रुक गया। दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।हवाई पट्टी होने से यूपीडा की टीमों ने डिवाइडर के लिए रखे कंक्रीट बोल्डरों को हटवा कर यातायात शुरू कराया। करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।

यहां से शेयर करें