काइट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में चले हाकी डंडे
1 min read

काइट इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में चले हाकी डंडे

muradnagar news काइट इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों में जमकर हाकी डंडे चले। पुलिस छात्रों का मामला बताकर कर घटना को दबाने का प्रयास कर रही है। जबकि कॉलेज प्रबंधन छात्रों पर कॉलेज के नियम अनुसार कार्रवाई करने की बात कहर मामले से पल्ला झाड़ रहा है।
दिल्ली मेरठ रोड स्थित काइट इंजीनियरिंग कॉलेज में हास्टल व कॉलेज से बाहर रह रहे छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों के दोनों गुटों के छात्रों ने एक दूसरे पर हांकी व डंडों से हमला कर दिया। हमले में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। घायल को निकट स्थित आईटीआई कालेज परिसर में स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उपचार के बाद घायल छात्रों को छुट्टी दे दी।


सूत्रों की मानें तो छात्रों की रैगिग होने का मामला बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस व कॉलेज प्रबंधन अब तक छात्रों के विवाद का कारण स्पष्ट नहीं कर सका है।
कॉलेज प्रबंधन मनोज गोयल का कहना है कि छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ है। दोनों गुटों के छात्रों के परिजनो को बुलाकर जानकारी कर दोषी छात्रों के खिलाफ कॉलेज नियमो के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम का कहना है कि छात्रों की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें