Hindi News: मोदीनगर। डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में 35 यूपी वाहिनी एनसीसी के सहयोग से डॉ के एन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, के एन इन्टर कॉलेज मुरादनगर, आदर्श जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, कृष्णा इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एसआरएम यूनिवर्सिटी, एमएमपी जी कॉलेज मोदीनगर के सीनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेट की बी प्रमाणपत्र के लिए प्रयोगात्मक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया।
Hindi News:
40 यू पी वाहिनी एनसीसी सिकंदराबाद के कमान अधिकारी कर्नल रितेश पाल एवं 41 यू पी वाहिनी एनसीसी बुलंदशहर के प्रशासनिक अधिकारी वाई पी सिंह एवं वाहिनी के सूबेदार मेजर राजिंदर सिंह की देख रेख में परीक्षा संपन्न कराई गई है।
मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर एवं सीटीओ राजीव कुमार ने बताया कि बी प्रमाण पत्र हेतु प्रयोगात्मक दक्षता परीक्षा में 282 एनसीसी कैडेटस ने भाग लिया।
जिन्होंने द्विवर्षीय प्रशिक्षण के उपरांत हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, ड्रिल टेस्ट , कम्युनिकेशन एवं फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट आदि के माध्यम से अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए उत्साह दिखाया। विदित हो कि परीक्षा में बैठने के लिए प्रशिक्षण के दौरान दोनों वर्षों में अलग-अलग 75 प्रतिशत उपस्थिति एवं कम से कम एक कैम्प अवश्य होता है।
Hindi News:
इस मौके पर एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैनर, सूबेदार मेजर राजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर नसीब सिंह,ले0 कंवरपाल सिंह ,ले0 जयकरण सिंह, सी टी ओ राजीव कुमार, जीसीआइ सुरभी, ज्योति सचदेवा, सूबेदार प्रणीत गुरुंग, सूबेदार छोब बहादुर थापा, नायब सूबेदार सरदार सिंह, बीएचएम सुरजीतसिह, हवलदार बृजमोहन, हवलदार टिकल कार्की, हवलदार फोरबा शेरपा, एनसीसी कैडेट्स यस शर्मा, चेतन शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
Hindi News: