महंत शिवानंद गिरि महाराज की 20वीं पुण्यतिथि पर पूजन अर्चन व भंडारा
Hathras incident : मीरजापुर। नगर के लोहंदी कला स्थित पंच दशनाम जूना अखाड़ा नागा कुटी पर ब्रह्मलीन महंत शिवानंद गिरिजी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को विशेष पूजन अर्चन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान हाथरस सत्संग के दौरान हुए हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
Hathras incident :
महंत डा. योगानंद गिरी महाराज ने कहा कि गुरु का पद अति महत्वपूर्ण है। बदलते परिवेश में गुरु की गरिमा को संरक्षित रखने की जरूरत है। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला ही गुरु होता है, जिसकी शरण में जाने पर ही मानव जीवन की सार्थकता है। गुरु की महिमा अपरंपार है, जिसका वर्णन सात जन्म लेने के बाद भी नहीं लिखा जा सकता। इस दौरान विंध्य क्षेत्र षड्दर्शन विरक्त संत मंडल के सभी संत, महंत व भक्त मौजूद रहे।
Hathras incident :