Haryana News: फ्री डायलिसिस किए जाने पर मरीजों ने जताया सीएम सैनी का आभार
Haryana News: फरीदाबाद। फरीदाबाद जिले में किडनी रोगियों को इलाज में सरकार की ओर से बड़ी राहत प्रदान की गई है। सिविल हॉस्पिटल में डायलिसिस की सुविधा फ्री कर दी गई है, जिससे मरीजों में काफी खुशी है। लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का इस कदम के लिए आभार जताया। फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर पर मौजूद मरीज से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह पहले अपनी डायलिसिस करने के लिए 945 एक बार में देते थे लेकिन अब हरियाणा सरकार ने उनके लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त कर दी है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद करते हैं, वही डॉक्टर शीला भगत ने बताया कि पहले मरीज से एक बार डायलिसिस करने के 945 रुपए चार्ज किया जाता था लेकिन अब बिल्कुल फ्री में उनकी डायलिसिस की जा रही है और आज पहली बार यहां पर दो मरीजों का डायलिसिस फ्री किया गया है। जैसे ही और मरीज आएंगे उनका भी फ्री में डायलिसिस किया जाएगा।
Haryana News:
कांग्रेस पर निशाना
चुनाव में मिली जीत को लेकर सीएम सैनी ने कहा कि मै इस बार फिर हमें मौका देने के लिए मैं प्रदेश के लोगों का धन्यवाद करता हूं. प्रदेश के लोगों ने विपक्ष के झुठे आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के हर व्यक्ति का सम्मान करना हमारा दायित्व है. यह प्रदेश के लोगों की सरकार है. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं और खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया और किसानों को भ्रम की स्थिति में डाला. कांग्रेस गरीबों को लॉलीपॉप देती रही. हमारी सरकार ने गरीबों के अभूतपूर्व काम किए हैं.
उन्होंने कहा, ’10 साल सरकार चलाने के बाद जब लोगों के बीच वोट मांगने गए तो उन्होंने हमें जीत दिलाई. आज कैबिनेट की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के वर्गीकरण के फैसले को सम्मान देते हुए उसे स्वीकार किया है. मंडियों में धान की खरीद चल रही है. हमारी सरकार किसान का एक एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है. 17 प्रतिशत तक नमी वाली फसल को हम एमएसपी पर खरीद रहे हैं . अगर नमी ज्यादा है को उसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. 17 अक्तूबर 2745128 मिट्रिक टन धान मंडियों में आ चुकी है. जिसमे से हमने 2321682 मिट्रिक टन फसल एमएसपी पर खरीदी जा चुकी है.’
कांग्रेस मानती है नौकरियों को बिजनेस
बीजेपी के चुनावी वादे का जिक्र करते हुए सीएम सैनी ने कहा, ‘मैंने पिछली सरकार में 15000 नौकरियां दी. अब 25000 नौकरियों का परिणाम जारी कर दिया. कांग्रेस युवाओं के बारे में नहीं सोचती है. वह तो नौकरियों को भी बिजनेस मानती है कि कितनी नौकरियां देने से हमें कितना फायदा होगा. कांग्रेस ने नौकरियों को हाईकोर्ट में ले जाकर युवाओं को नौकरियों से दूर करने की कोशिश की. हरियाणा के युवाओं को यह डर था कि कांग्रेस आएगी को फिर नौकरियां बेची जाने लगेंगी.’