जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाण चुनाव की आज हो सकती है घोषणा, 3 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Election Commission: जम्मू-कश्मीर में आज यानी शुक्रवार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है। सूत्र बताते है कि इसके साथ-साथ हरियाणा चुनाव के ऐलान की संभावनाएं है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग दोपहर तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, उसी में चुनावी तारीखों की घोषणा हो सकती है। समझने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को 30 सितंबर तक की डेडलाइन दी थी, उसी बीच चुनाव करवाने थे। इसी वजह से चुनाव आयोग भी लगातार घाटी का दौरा कर रहा था। पीछले कुछ दिनों में कई बार जम्मू-कश्मीर का आयोग दौरा कर चुका है।
Election Commission
बता दें कि अब पांच सालों बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने जा रहे हैं, 370 हटने के बाद से लगातार मांग की जा रही थी कि एक बार फिर यहां पर इलेक्शन करवाए जाएं। जब उस प्रक्रिया में देरी हुई तो मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया, अब आखिरकार वो समय आ गया है जब जम्मू-कश्मीर में जनता द्वारा ही चुनी हुई सरकार बनने जा रही है। वैसे जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, उस वजह से वहां की विधानसभा की तस्वीर अब कुछ अलग दिखाई देने वाली है।