Haryana: शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड की बदहाली को लेकर कांग्रेस अब सडक पर संघर्ष करने की तैयारी करती दिख रही है। नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। आज 12 मई को उन्होंने आम जन सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मेडिकल कॉलेज पहुंचने का आह्वान किया है।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने पत्रकारों को बताया कि शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज का निर्माण उनकी कांग्रेस सरकार ने इस नीयत से यहां कराया था ताकि गरीब और जरूरत मंद लोगों को फ्री और बेहतर इलाज मिल सके। यहां शुरुआत में बेहतरीन डॉक्टर और उपकरण लाए गए थे, संसाधनों की भरमार थी और लोगों को वो इलाज मिल रहा था जिसकी दरकार थी। लेकिन भाजपा सरकार बनने पर धीरे धीरे इस कालेज को उपेक्षा का शिकार होना पडा और आज हालत ये हैं कि बिना रख रखाव के इमारत व मशीने खराब हो गई हैं, ऐक्स रे, अल्ट्रासाउंड नहीं होते, दवाओं का आभाव है और डाक्टरों की किल्लत और उपर से डाक्टरों का विशेष भत्ता बंद कर रखा है। 9 साल भाजपा सरकार को हो गए और अब तक इसमें प्रस्तावित डेंटल कॉलेज का निर्माण हो जाना चाहिए था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि बना बनाया कॉलेज बर्बाद किया जा रहा है।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि एक साल पहले स्वंय मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलकर मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट भेजने की माँग की थी लेकिन सरकार ने आज तक भेजा नहीं। कई बार मामले की पैरवी की लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी और मेडिकल कॉलेज अब एक रेफ्रेल अस्पताल रह गया है। सन् 2012 में कांग्रेस सरकार द्वारा 650 करोड़ रुपए की लागत से शुरू किए गए इस कॉलेज में सुविधाओं के अभाव में लोगों को भटकना न पड़े, इसलिए कॉलेज को स्वच्छ वातावरण में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना अति आवश्यक है। मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा देखकर शर्म आती है, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। इस मेडिकल कॉलेज में मामूली कमियों के कारण अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। बैंडेज, सूई जैसी छोटी छोटी सामग्री तक कई बार मुहैया नहीं होती है।
कई ज्ञापन भी सौंपे गए, विधानसभा में मुद्दा उठा चुके हैं, चंडीगढ में आला अधिकारियों से बैठक हो चुकी है, मुख्यमंत्री से मिल कर मामला उठा चुके हैं लेकिन हालात दयनीय हैं। अब मजबूरी में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार नहीं जागी तो उसे भुगतना जरूर पडेगा।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता विधायक आफताब अहमद के नेतृत्व में इस मेडिकल कॉलेज को बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। भाजपा जजपा सरकार मेवात विरोधी मानसिकता का परिचय लगातार दे रही है।