Political News : हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं : राहुल गांधी
1 min read

Political News : हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं : राहुल गांधी

  • भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपये सालाना और स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि 10 लाख रुपये किए जाने का वादा

Political News : राजनांदगांव/रायपुर। हम किसानों के दिल की बात सुन लेते हैं। हमने कहा था छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार आएगी जो किसानों, मजदूरों की रक्षा करेगी। हमने जो कहा वो करके दिखाया। यह बात सांसद राहुल गांधी ने रविवार को राजनांदगांव में हुई जनसभा में कही। राहुल ने जनसभा में दो बड़ी घोषणाएं करते हुए वादा किया कि अब भूमिहीन मजदूरों को सात हजार नहीं 10 हजार रुपये सालाना मिलेंगे, साथ ही स्वास्थ बीमा योजना की राशि पांच लाख से बढ़़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।

Political News :

सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने पिछली बार आपसे जो वादा किया था उससे आगे निकल गए हैं। हमने 2500 रुपये में धान खरीद का वाद किया था आज 2640 रुपये में धान खरीदने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसानों के दिल की आवाज सुन लेते हैं, आने वाले समय में किसानों के कहे बिना 3000 रुपये में धान खरीद की जाएगी। हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ, किसान न्याय योजना में 23 हजार करोड़ रुपये 26 लाख किसानों को दिया।

Pollution : दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई बेहद खराब, AQI 300 के पार

राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने आज किसानों और मजदूरों के साथ खेत में काम किया और उनसे बात की। किसानों ने बताया कि पिछले पांच साल में कांग्रेस सरकार ने जो काम किया है वैसा काम इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पिछली बार भी हमने कर्ज माफी का वादा किया था, जिसे पूरा किया।

जनसभा में सांसद राहुल गांधी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दो तरीके की सरकार होती है। एक सरकार जो देश के सबसे अमीर और अरबपतियों के लिए काम करती है। केंद्र सरकार ने अडानी जैसे लोगों का 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। उन्होंने सवाल पूछा कि आप बताइए भाजपा ने किस राज्य में किसानों का कर्ज माफ किया है? केंद्र सरकार 24 घंटे अडानी-अडानी करती रहती है। अडानी को एयरपोर्ट दे दिया, खदानें दे दी।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने 400 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले हैं, हम इसे और आगे बढ़ाएंगे। 33 नई यूनिवर्सिटी भी हमने स्थापित की हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने जा रही है। एक रुपया भी एडमिशन या ट्यूशन फीस नहीं लगेगी। भाजपा के लोग स्कूल, अस्पतालों को बेचने का काम करते हैं, हम बचाने का काम करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 4 हजार रुपये साल के अलग से दिए जाएंगे।

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनें टकराईं, 6 की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल

Political News :

यहां से शेयर करें