गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 में पाटीदार समाज की भूमिका हमेशा से काफी अहम भूमिका रही है। अगर 2017 के चुनाव के नतीजे तय करने में पाटीदारों ने अहम भूमिका निभाई, तो इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजे भी अलग नहीं हो सकते हैं। शायद इसी वजह से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी कई पाटीदार उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
वर्तमान की बात की जाए,ं तो विधानसभा में कुल 182 विधायकों में कुल 44 पाटीदार विधायक हैं, जबकि पिछले चुनाव को देखें तो 48 पाटीदार उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे थे। इन आंकड़ों से पता चलता है कि गुजरात की कुल जनसंख्या में पाटीदार समुदाय का जितना अनुपात है, उससे ज्यादा अनुपात में पाटीदार उम्मीदवार विधायक चुनकर विधानसभा पहंचे।
सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में पाटीदार मतदाताओं के लिए स्थिति बेहद कठिन होने वाली है क्योंकि यहां बीजेपी, कांग्रेस और आप तीनों ने ही अपने पाटीदार उम्मीदवारों को उतारा है। यहां की 54 सीटों पर आप ने 19, बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने 16 पाटीदार उम्मीदवार उतारे हैं। इन सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होना है।