Excise Scam: दिल्ली HC ने अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा
1 min read

Excise Scam: दिल्ली HC ने अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

Excise Scam: नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली आबकारी घोटाले में अमित अरोड़ा की अंतरिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा की बेंच ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा।

Excise Scam:

अमित अरोड़ा ने अपनी बेटी की खराब तबीयत की वजह से अंतरिम जमानत की मांग की है। सुनवाई के दौरान अमित अरोड़ा की ओर से वरिष्ठ वकील विकास पाहवा ने कहा कि अरोड़ा की बेटी की तबीयत खराब है और उसके मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक उसे उसके माता-पिता की देखभाल की जरूरत है। अमित अरोड़ा की बेटी का स्कॉलेस्टिक असेसमेंट टेस्ट की परीक्षा 2 दिसंबर को है और वो अपनी बीमारी की वजह से उसकी तैयारी नहीं कर पा रही है। अमित अरोड़ा की खुद की तबीयत खराब है। अमित अरोड़ा 30 नवंबर 2022 से हिरासत में हैं। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है और ट्रायल कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है।

यह भी पढ़ें:- आईटीएस मोहन नगर में अंतर्विद्यालयीय प्रतियोगिता

Excise Scam:

यहां से शेयर करें