Gujrat Election: बोले शाह, सबसे ज्यादा आप-कांग्रेस के उम्मीदवार दागी
1 min read

Gujrat Election: बोले शाह, सबसे ज्यादा आप-कांग्रेस के उम्मीदवार दागी

गुजरात में भाजपा पिछले 27 सालों से सरकार में है। इस बार भी पार्टी ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है। गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में वोटिंग होगी। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने फिर से नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) को लेकर बयान दिया है। उन्होंने साफ किया है कि जिन लोगों को लग रहा है कि सरकार ने सीएए को ठंडे बस्ते में डाल दिया है, वो गलत समझ रहे हैं। लोग इसे लेकर कंफ्यूजन में न रहें। शाह ने कहा कि सीएए एक वास्तविकता है और इस देश का कानून है। इसे लागू नहीं होने को लेकर सपना देखने वाले भूल कर रहे हैं। हमें इसे लेकर नियम बनाने हैं। कोरोना के चलते ये लागू नहीं पाया था, लेकिन अब कोरोना खत्म हो रहा है। अब इस पर काम होगा। गुजरात चुनाव में आप और कांग्रेस को लेकर भी शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों ने उम्मीदवार दागी किस्म के है।

यहां से शेयर करें