ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अवैध रूप किये जा रहे निमार्ण पर कार्रवाई कर रहा है। एक फिर से अंसल हाउसिंग गोल्फ लिंक पर चाबूक चला है। नक्शे के अनुसार मकान नहीं बनाने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां दो मकानों को सील कर दिया है। वहीं, निवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण जन समस्याओं पर कार्रवाई नहीं कर सीलिंग करने पर जुटा है। इससे पहले काॅमर्शियल गतिविधयों को लेकर कार्रवाई की गई थी। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में दो मकानों नक्शा के विपरीत निर्माण करने पर सीलिंग की कार्रवाई की गई है। इस तरह की शिकायतों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : यमुना प्राधिकरण में निवेश तोड़ रहा सभी रिकार्ड, पैसा लगाएंगे तो मिलेगा…
बता दें कि नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर अंसल गोल्फ लिंक सोसाइटी में 600 भूखंड हैं। नक्शा स्वीकृत कराने के लिए प्राधिकरण से अनुमति लेनी पड़ती है। नक्शे के अनुसार मकान न बनाने दो और भवनों को सील कर दिया गया। प्राधिकरण ने अब तक व्यावसायिक गतिविधियां एवं नक्शा के अनुरूप नहीं बने होने पर 27 भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की है। हालांकि सर्वे में करीब 82 मकान मालिकों को नोटिस जारी कर चुका है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अंसल हाउसिंग फ्री होल्ड प्रोजेक्ट है। बिल्डर सेक्टर काटकर चले गए। बीते डेढ़ दशक से यहां विकास का कोई कार्य नहीं हो सका है। कुछ दिन से निवासियों ने आंदोलन चला रखा है और सेक्टर को टेक ओवर करने के लिए प्राधिकरण के चक्कर काट रहे हैं। वहीं, कुछ निवासियों का आरोप है कि अंसल हाउसिंग में पीजी और होटल बंद कराने की प्राधिकरण अफसर खानापूर्ति कर रहे हैं।