Greater Noida West: 37 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

 

Greater Noida West: चिपियाना अंडरपास के समीप से बिसरख पुलिस (bisrakh police)  ने बुधवार सुबह एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक फर्जी नंबर प्लेट लगी कार और उसमें भरा 37 किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत करीब ढाई लाख रुपये है। पुलिस आरोपी के बारे में और जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़े: Noida News: लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Greater Noida West: कोतवाली bisrakh प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया कि आरोपी की पहचान मुन्ना निवासी हैबतपुर गांव के रूप में हुई है। वह मूलरूप से बिहार का रहने वाला है। वह आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने के लिए लाया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पुलिस से बचने के लिए गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रखता था।

यहां से शेयर करें