Noida News: गाड़ी का लाॅक नही खुलता तो उठाकर ले जाते है, जानें कैसे
1 min read

Noida News: गाड़ी का लाॅक नही खुलता तो उठाकर ले जाते है, जानें कैसे

Noida News: थाना फेज-1 पुलिस (Thana Phase-1 Police) ने अंतरराज्यीय मेवाती वाहन चोर गिरोह का पदार्फाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पांच साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों से चोरी की कार, बाइक और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ओखला पक्षी विहार के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी पहचान राहुल उर्फ मोनू निवासी गांव सलेमपुर बुलंदशहर, इंसाफ गांव लाडलाका जिला भरतपुर राजस्थान, चांद निवासी मोहल्ला बिलाल दादरी और सलमान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की फर्जी नंबर की क्रेटा कार, दो बाइक, चोरी में प्रयोग होंडा सिटी कार, तमंचा, दो कारतूस, तीन चाकू और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।

यह भी पढ़े: Greater Noida West: 37 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वर्तमान में नोएडा और गाजियाबाद में रहते थे। आरोपी चोरी से पहले संबंधित वाहनों की रेकी करते थे। फिर अपने साथियों को बुलाकर वाहन चोरी करते थे। वाहन चोरी करने के दौरान आरोपियों के पास खुली बॉडी की गाड़ी होती थी। यह जिस वाहन का लॉक नहीं तोड़ पाते थे तो उसे उठाकर आरोपी गाड़ी में रखते थे। अगर कोई उनका पीछा करता था तो आरोपी फायरिंग कर फरार हो जाते थे।

यह भी पढ़े: Noida News: लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Noida News:  गिरोह हरियाणा और राजस्थान में काफी समय से सक्रिय है। आरोपी वाहनों को चोरी करने के बाद हरियाणा के मेवात ले जाते थे। यहां पर वाहनों के वास्तविक इंजन और चेसिस नंबर को घिसकर मिटा देते थे। फिर उसी कंपनी, मॉडल और मार्का से दूसरा इंजन और चेसिस नंबर लिख देते थे। इन वाहनों का प्रयोग गोवंश की तस्करी और गोमांस की ब्रिकी में भी किया जाता था। विभिन्न थानों में राहुल के खिलाफ 13, इंसाफ के खिलाफ आठ, चांद पर आठ और सलमान पर 10 केस दर्ज हैं।

यहां से शेयर करें