Greater Noida:सुपर चोर गिरोह,पहले तोड़ता था शीशे फिर उड़ाता ये सब

Greater Noida:थाना बीटा-2 पुलिस ने गाड़ियों के शीशे तोडकर लैपटॉप एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया हैं। खास बात है कि पलक झपकाते ही शीशा तोड़कर सामान उड़ााने में ये गिरोह माहिा है। पुलिस मुठभेड़ में 2 चोर गिरफ्तार किये गए है जिसमें 1 घायल है।

एडीसीपी बोले
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गाड़ियों के शीशे तोडकर लैपटॉप एवं मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए, चेकिंग के दौरान हुयी पुलिस मुठभेड़ में 02 चोर 1.मिथुन उर्फ मृत्युंजय पुत्र कामेश्वर निवासी ग्राम लिमडी, थाना कौच, जिला गया, बिहार वर्तमान पता सी-16, ओमीक्रोन-1, लाल बिल्डिंग थाना दादरी गौतमबुद्धनगर (घायल अवस्था में) 2.विशाल उर्फ मोनू पुत्र श्रीलाल महतो उर्फ श्रीराम निवासी ग्राम महेश पुर, थाना पीरी बाजार, जिला लक्की सराय, बिहार वर्तमान पता ऐच्छर, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के सिग्मा-3 के पीछे सर्विस रोड, ऐच्छर से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े:Noida Breaking:बड़ी-बड़ी कंपनी वालों से मांग रहे फिरौती

Greater Noida:अभियुक्तों के कब्जे,निशादेही से चोरी के 02 लैपटॉप, 16 मोटरसाइकिल, 02 अवैध तमंचे मय 02 कारतूस जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए है। उन्होंने कहा कि दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के चोर है, जो गाड़ियों के शीशे तोडकर गाड़ियों से लैपटॉप व बैग एवं दो पहिया वाहन मोटरसाइकिलें चोरी करते है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की स्पलैंडर मोटरसाइकिल, 02 चोरी के लैपटॉप, 02 तमंचे .315 बोर मय 02 खोखा कारतूस व 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए थे, अभियुक्त विशाल उपरोक्त की निशादेही पर जंगल ग्राम नटमढ़ैया, बारातघर के पीछे से चोरी कर छिपायी हुयी 15 मोटरसाइकिलें अतिरिक्त बरामद की गयी है।

यहां से शेयर करें