Greater Noida Police:4 SI समेत पांच पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

 

Greater Noida Police । गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के आदेश पर ग्रेटर नोएडा के डीसीपी मियां साद खान ने ग्रेटर नोएडा जोन में 4 सब-इंस्पेक्टरों समेत पांच पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें सुनील कुमार भारद्वाज वरिष्ठ उप-निरीक्षक हैं। उन्हें ग्रेटर नोएडा से जेवर कोतवाली भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: Noida Police: बेरोजगारों को करते थे कंगाल, 4 ठग गिरफ्तार

शरद यादव को जेवर थाने से हटाकर नॉलेज पार्क थाने में भेज दिया गया है। हेमंत सिंह उपाध्याय को ग्रेटर नोएडा जोन से रबूपुरा कोतवाली भेजा गया है। एसआई सौरव को नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र से हटाकर कासना कोतवाली भेज दिया गया है। इसके अलावा कॉन्स्टेबल अंकित कुमार को ईकोटेक-वन थाना क्षेत्र से थाना दनकौर में भेज दिया गया है।

लीड

यहां से शेयर करें