Greater Noida Police:कुछ ही देर में बच्चियों को परिजनों से मिलवाया

Greater Noida Police:चाहे पुलिस को को कितना भी बुरा भला बोला जाएं लेकिन अंत में मदद को पुलिस ही दिखाई देती है। थाना बिसरख पुलिस द्वारा,लावारिस अवस्था में घूमती मिली बच्चियों के परिजनों को ढूंढकर किया बच्चियों को किया परिजनों के सुपुर्द। परिजनों ने जताया पुलिस का आभार!

ये भी पढ़े:Greater Noida:आईडीसी के समक्ष सीईओ ने पेश लैंड बैंक का ब्योरा

Greater Noida Police:थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत शाहबेरी क्षेत्र में 02 बच्चिया जिनकी उम्र क्रमशः 5 वर्ष व 2.5 वर्ष थी, के लावारिस अवस्था में घूमने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुयी। सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा बच्चियों को को अपने साथ लेकर परिजनों को तलाश किया जाने लगा। अथक प्रयास के बाद बच्चियों के परिजनों को ढूंढकर दोनो बच्चियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चियों को पाकर परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

यहां से शेयर करें
Previous post Noida News:सांसद ने बताया कैसा होगा 2047 का भारत
Next post J&K News:पहले खुद कराई सेवा अब पुलिस कर रही सेवा