Greater Noida:नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया कर्मियों को बताया मतदान के दिन कैसे कराएं निष्पक्ष चुनाव
Greater Noida:राज्य निर्वाचन आयोग यूपी की मंशा के अनुरूप नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को जिले में निष्पक्ष, पारदर्शिता, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर और सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में लगाए गए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक और रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर का प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।
यह भी पढ़े : पुराने दर्द को कम करने में सहायक है जनरेटिव थेरेपी : डॉ. अभिमन्यु
नोडल अधिकारी कार्मिक प्रशिक्षण शैलेंद्र भाटिया ने पावर पोईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण में बताया कि मतगणना दिनांक 13 मई को सुबह 8 बजे प्रारम्भ होगी। दादरी नगर पालिका की मतगणना मिहिरभोज इण्टर कॉलेज दादरी में, नगर पंचायत बिलासपुर और दनकौर की मतगणना आदर्श इंटर कॉलेज दनकौर में, नगर पंचायत जंहागीरपुर और जेवर की मतगणना जनता इंटर कॉलेज जेवर में करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि एक मतगणना टेबल पर एक पर्यवेक्षक और तीन मतगणना सहायक होंगे एवं पोस्टल बैलट की गणना सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर के टेबल पर होगी। प्रशिक्षण के दौरान वैध और अवैध मतों के सम्बन्ध में विस्तार से निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर से आयोग के दिशा निर्देशों को अनुपालन करने की अपेक्षा एवं रिटर्निंग ऑफिसर की हैंडबुक को गंभीरता से पढ़ने का भी आग्रह किया गया। प्रशिक्षण के समय जिला पंचायत अधिकारी कुंवर सिंह तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।