Greater Noida News: अवैध स्विमिंग बन रहे सिरर्दद, बच्चे की मौत तो कई हुए बीमार
1 min read

Greater Noida News: अवैध स्विमिंग बन रहे सिरर्दद, बच्चे की मौत तो कई हुए बीमार

Greater Noida News:। जिले में अभियान चलाकर हमेशा कार्रवाई की जाती है। बावजूद इसके अवैध स्विमिंग पूल कम नही होते। इस बार ग्रेनो वेस्ट के चिपियाना गांव में बने अवैध स्विमिंग पूल में 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। घटना 24 अप्रैल की है। बच्चा बोल और सुन नहीं पाता था। बुधवार को सोशल मीडिया पर पूरा घटनाक्रम वायरल हो गया। मामले में परिजन और अन्य पुलिस और खेल विभाग पर घटना को दबाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं पुलिस का दावा है मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पूल संचालक को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं खेल विभाग ने पूल को सील करा दिया है।वही दूसरे स्विमिंग पूल में नहाने के बाद कई लोग बीमार हो गए।

यह भी पढ़े : सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाकर रहे है विद्युत विभाग के अफसर व कर्मचारी

मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के गणेशपुरा पंजाब लाइन निवासी राम सिंह ऑटो रिक्शा चलाते हैं। कक्षा 5 में पढ़ने वाला बेटा नितिन (10) बोल और सुन भी नहीं पता था। इसी 24 अप्रैल को नितिन दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा के चिपियाना स्थित आरजेवी स्विमिंग पूल में नहाने गया था। उस वक्त स्विमिंग पूल में आठ बच्चे नहा रहे थे। नितिन भी स्विमिंग पूल में नहाने के लिए कूद गया। थोड़ी देर में वह पानी में डूबने लगा। बोल नहीं पाने के कारण वह शोर नहीं मचा सका। बताया गया है कि आसपास मौजूद बच्चों का ध्यान भी उस पर नहीं गया। आरोप है कि वहां कोई लाइफ गार्ड भी नहीं था। कुछ समय बाद वहां मौजूद बच्चों ने उसे देखकर पूल संचालक को सूचना दी। आरोप है कि स्विमिंग पूल संचालक ने तुरंत पुलिस को जानकारी नहीं दी थी। सूचना मिलते ही जब परिजन मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पूल संचालकर ने मामले को दबाने की कोशिश की। हालांकि परिजनों ने घटना की सूचना थाना बिसरख पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि अवैध स्विमिंग पूल की जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में कई दिनों की कोशिश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई।

यहां से शेयर करें