Yamuna Authority में आज से मकान का नक्शा पास के लिए नही होगा भागना दौड़ना
1 min read

Yamuna Authority में आज से मकान का नक्शा पास के लिए नही होगा भागना दौड़ना

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने अपनी सेवाओं की लोगों को घर बैठे लाभ देने के लिए पहल शुरू कर दी है। आवासीय भूखंडों पर बनाए जाने वाले मकान का नक्शा पास कराने के लिए आवंटियों को कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। आज यानी बृहस्पतिवार से यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी। यदि 15 दिन में अफसरों के नक्शा पास नहीं करने पर उसे स्वतरू पास मान लिया जाएगा। साथ ही नक्शा पास नहीं करने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को Yamuna Authority के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ कर दिया है। आज से इसके आवेदन किए जा सकेंगे।

 

यह भी पढ़े : Greater Noida News: अवैध स्विमिंग बन रहे सिरर्दद, बच्चे की मौत तो कई हुए बीमार

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunveer Singh) के अनुसार आवासीय भूखंड के आवंटियों को आईडी और पासवर्ड भेजे जा रहे हैं। जिसकी मदद से आवंटी नक्शा पास करा सकेंगे। भेजी गई आईडी पर देश के किसी भी शहर से रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट नक्शे को अपलोड करेंगे। इस प्रक्रिया को आवंटी, अधिकारी और आर्किटेक्ट ही देख सकेंगे। 15 दिन में इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा। यदि अधिकारी लापरवाही करता है तो उसे 15 दिन बाद नक्शा स्वतरू ही पास होकर अगले कॉलम में चला जाएगा। जहां से प्रिंट आदि लिया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यीडा में जल्द ही रजिस्ट्री के लिए आवेदन, ऑनलाइन सत्यापन, आनॅलाइन पैमेंट, सीवर-पानी के बिल, संपत्ति को मारगेज कराना, कब्जा प्राप्त करने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी जाएगी।

दूसरे चरण में इनको मिलेगा फायदा
योजना के दूसरे चरण में औद्योगिक, बिल्डर, काॅमर्शियल समेत अन्य संपत्तियों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। जिससे आवंटियों को अपना सत्यापन (नो योर अलाटीध्केवाईए) कराने के बाद घर बैठे ही सभी काम कराए जा सकेंगे।

यहां से शेयर करें