अवैध निर्माण करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई :अतुल वत्स
1 min read

अवैध निर्माण करने वालों पर करें सख्त कार्रवाई :अतुल वत्स

जीडीए वीसी ने किया निरीक्षण, ध्वस्तीकरण के बाद भी अवैध निर्माण मिलने पर दिए सख्त निर्देश
Ghaziabad news :  गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए के प्रवर्तन जोन-3 थाना-मधुबन-बापूधाम के ग्राम-मटियाला क्षेत्र का प्रवर्तन जोन-3 की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि बड़े स्तर पर अवैध,अनाधिकृत कॉलोनियों का विकास किया जा रहा है। और कई स्थानों पर निर्माण कार्य क्रियाशील है। कुछ कॉलोनियों में पूर्व में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी दिखी। परंतु इसके उपरांत भी निर्माणकर्ताओं ने द्वारा पुन: अवैध निर्माण शुरू कर दिया गया। पूर्व में में इन पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई। जिनमे सचिन कुमार व मोहित कुमार पुत्रगण ऋषि, प्रदीप चौधरी पुत्र बदन सिंह एवं उमाकान्त शर्मा, निवासी-सदरपुर, गाजियाबाद और मो आबिद व मो अतीक पुत्रगण शमशुद्दीन व इन्द्रपाल पुत्र हरि सिंह आदि निवासी-ग्राम सदरपुर,गाजियाबाद, जयपाल सिंह व वेदपाल सिंह, पुत्रगण समय सिंह व कुलदीप आदि ,खसरा संख्या-391, ग्राम-मटियाला, गाजियाबाद। अमित चौधरी व सचिन चौधरी निवासी- फ्रैण्डस कालोनी के बगल में ग्राम-मटियाला, गाजियाबाद ने पूर्व में कार्रवाई के बाद भी पुन: निर्माण,विकास कार्य होता पाया पाया।
उन्होंने कहा कि पुन: निर्माण का मुख्य कारण आधा-अधूरा ध्वस्तीकरण है। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने सभी अवैध निर्माण पर पुन: कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि जांचोपरांत पर्यवेक्षणीय लापरवाही पुष्ट होने पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति प्रेषित की जाएगी। जीडीए ने आम जनता से ऐसे निर्माण, अवैध कॉलोनी में भवनों,भूखण्डों को न खरीदने की अपील की है।

यहां से शेयर करें