Greater Noida: मोटो जीपी बाइक रेस, इन मेट्रो स्टेशनों से मिलेगी शटल बस सर्विस
Greater Noida: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) के ट्रैक पर 22 से 24 सितंबर को होने वाले रेस के इंवेट को लेकर तैयारी अंतिम रूप ले रही है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। अब बाइक रेस के लिए छह स्थानों पर 50 हजार वाहनों की क्षमता की पार्किंग की सुविधा देने को तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके अलावा शटल बस सर्विस के लिए संभावित रूट तय कर दिए गए हैं।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के आसपास पार्किंग के लिए अजनारा सर्विस रोड, जेपी क्रिकेट स्टेडियम, गलगोटिया विश्वविद्यालय, चपरगढ़ के पास खाली मैदान को शामिल किया गया है। इसके अलावा बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तरी व दक्षिणी स्टैंड की तरफ भी खाली स्थान को पार्किंग के रूप में उपयोग किया जाएगा। वहीं, मोटो जीपी बाइक रेस के दर्शकों की सुविधा के लिए बाॅटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन, अल्फा एक मेट्रो स्टेशन व डेल्टा एक सर्विस स्टेशन के पास शटल बस सेवा की व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़े: Amrapali Buyers ध्यान दें, इस तरह अपना फंसा पैसा निकाल सकेंगे
इसका रूट प्राधिकरण गोलचक्कर और डिपो स्टेशन के पास से 130 मीटर रोड होते हुए कासना तिराहा होकर एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड की तरफ लाया जाएगा। यहां से जीबीयू के सामने से होकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट की तरफ जा सकेंगे। इसके अलावा बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन की तरफ आने वाली शटल बसों को जीरो प्वाइंट से यमुना एक्सप्रेसवे होकर बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास स्थित कट से रास्ता दिया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव का कहना है कि संभावित प्लान तैयार कर लिया गया है। इसे अभी अंतिम रूप दिया जाएगा। इसमें कुछ और संशोधन व पार्किंग की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। ये भी आकड़ा तैयार हो रहा है कि कितने लोग यहां एक बार में पहुंचेगे।