Greater Noida: सिंचाई विभाग की जमीन पर हो रहा कब्जा: वेद नागर
1 min read

Greater Noida: सिंचाई विभाग की जमीन पर हो रहा कब्जा: वेद नागर

Greater Noida। दिल्ली के कालन्दिकुंज के पास उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की सैकड़ों एकड़ जमीन पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से से बसाये जा रहे रोहिग्या व बांग्लादेशी को हटाने व अधिकारियों की बर्ख़ास्तगी की माँग करते हुए वेद नागर ने जिला मुख्यालय पर ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़े : पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ युवक पकड़ा

वेद नागर ने बताया सिंचाई विभाग के भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों की मिली भगत से लाखों रुपये लेकर रोहिग्या व बांग्लादेशियों  झुग्गी झोपड़ियों के माध्यमसे बसाया जा रहा है। वेद नागर ने आरोप लगाते हुए कहा झुग्गी झोपड़ी के साथ  खाली पड़ी जमीन पर हिन्दू आबादी के लोगों के जाने पर रोक लगाकर गौ हत्यारो से गौ हत्या करने के लिये मोटी रकम भी वसूली जा रही है जिसका उदाहरण पूर्व मे हमेशा देखने  को मिला है, कल भी उस स्थान पर एक दिन में दर्जनों गाय काटी गयी है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को वहाँ से  हटाकर नये अधिकारियों को लगाकर सभी झुग्गी झोपड़ी समेत सभी लेगो को उत्तर प्रदेश सरकार की जमीन से तत्काल खाली कराकर सुरक्षित करे। इस मौके पर  दंडी स्वामी माधवआश्रम, निखिल नागर, विजय कुमार, अशोक भाटी, बँटी गूर्जर, योगी पंडित, भूरा त्यागी, अशुल भाटी, निर्दोश भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें