बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, बड़े उल्टफेर की आंशका
1 min read

बिहार के सीएम नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे, बड़े उल्टफेर की आंशका

बिहार के सीएम नीतीश कुमार अचानक ही राजभवन पहुंच गए हैं। बिहार की राजनीति में बड़े उल्टफेर की आंशका जताई जा रही है। सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने राजभवन पहुंचे हैं। साथ में मंत्री विजय चैधरी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीधे राजभवन पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़े : Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़, कपाट हुए बंद, ऐसे कर सकते है दर्शन

 

बता दें कि बिहार में तब और सरगर्मी तेज हो गई जब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक्स पर बिहार में खेला होने की बात कही थी। मांझी ने एक्स पर लिखा, बंगला में कहते हैं, “खेला होबे”, मगही में कहतें हैं, “खेला होकतो” भोजपुरी में कहते हैं, “खेला होखी” बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं। जीतन राम मंझी के इस ट्वीट के बाद अचानक ही बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.हालांकि, जदयू और राजद की ओर से किसी भी तरह के सियासी परिवर्तन से इनकार किया जा रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि सरकार मजबूती से चल रही है। उधर, जदयू के नेता नीरज कुमार ने भी साफ तौर पर कहा कि मीडिया में जो खबरें चल रही हैं, वह निराधार हैं। सरकारी कामकाज को लेकर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े : Noida News: कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मिली जमानत

 

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी 30 जनवरी को बिहार के पूर्णिया जिले में रैली करेंगे। 31 जनवरी को कटिहार में भी रैली होगी. पूर्णिया में आयोजित रैली में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सम्मिलित होंगे। साथ ही वहां पर माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी रैली में भाग लेंगे। हालांकि, नीतीश कुमार के राजभवन पहुंचने के बाद अचानक सियासी हलचल जरूर बढ़ गई है।

यहां से शेयर करें