Noida News: कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मिली जमानत
1 min read

Noida News: कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम को मिली जमानत

Noida News। कोरोना काल का नाम आते ही अच्छे अच्छे चुप हो जाते है या फिर आंसू निकाल आते है। इसी दौरान जनवरी 2022 में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर नोएडा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर हुई इस मामलें में उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस के मामले में चार्जशीट दाखिल करने के बाद न्यायालय ने पूर्व सीएम को तलब किया था। सोमवार को एमपी एमएलए न्यायालय गौतमबुद्ध नगर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार कुशवाहा ने भूपेश बघेल को जमानत प्रदान की।

यह भी पढ़े: Noida Gang War: रवि काना की लॉरेंस गैंग से करीबी नोएडा पुलिस की बढ़ा सकती है परेशानी

 

ये है पूरा मामला
वकील रजनीश यादव ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के चुनाव प्रचार में नोएडा पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने पंखुड़ी पाठक समेत अन्य कांग्रेसियों के साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया था। इस दौरान महामारी अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया था। इस मामले पुलिस ने जांच के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए थे और न ही उन्होंने जमानत कराई थी। इसके चलते न्यायालय ने उन्हें तलब किया था।

यह भी पढ़े: Noida Authority: वेदवन पार्क में साउंड शो में बजे राम के भजन, इसके बाद लोगों ने किया ये काम

 

सोमवार को भूपेश बघेल, पंखुड़ी पाठक समेत पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके के साथ न्यायालय पहुंचे। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एडवोकेट रजनीश यादव ने कोर्ट में दलील दी कि भूपेश बघेल को राजनीति द्वेष में फंसाया गया है। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया और न ही कोई बीमारी फैलाई है। न्यायालय ने जमानत याचिका स्वीकार कर ली। इस पूरी प्रक्रिया में करीब डेढ़ से दो घंटे लग गए और तब तक वह कोर्ट में ही मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल यादव, अनिल एडवोकेट, कपिल भाटी, पुष्पेंद्र यादव, राहुल भाटी, सचिन कसाना, जयकरण शर्मा भी मौजूद रहे।

 

यहां से शेयर करें