Greater Noida:खुदा महेरबान तो गधा पहलवान,जानें चपरासी कैसे बना मैनेजर

Greater Noida:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर अजीबोगरीब जरूर लगेगा लेकिन हकीकत है। यहां 2019 में एक व्यक्ति को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से चपरासी के रूप में रखा गया लेकिन अब देखिए उसे सारी सरकारी सुविधाएं तो मिलेगी ही साथ ही उसे प्रमोशन देकर मैनेजर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि उसे मैनेजर के काम दिए गए हैं लेकिन हकीकत यह है कि मई 2022 में पवन कुमार द्वितीय को प्रमोशन दे दिया गया था। सवाल यह है कि क्या प्राधिकरण किसी प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी को प्रमोशन दे सकता है?
Greater Noida:मिली जानकारी पवन कुमार द्वितीय को 2019 में प्लेसमेंट एजेंसी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में रखा था। उसके बाद मई 2022 को प्राधिकरण ने चुपचाप से उसे प्रमोशन दे दिया। हालांकि मामला चर्चाओं का विषय बना है। 2 दिन पहले पवन कुमार द्वितीय को मैनेजर बनाकर वर्क सर्किल 1 2 और 3 के समस्त गांवों के काम सौंप दिए गए।

यह भी पढ़े:Noida News:वोटर आईडी में त्रुटी को सही कराने का आज आखिरी दिन

मालूम हो कि गांवों के ज्यादातर काम विकास के नहीं बल्कि 6 प्रतिशत के मिलने वाले किसान कोटे के भूखंडों के होते हैं। इससे पहले भी मैनेजर कैलाश भाटी और उनके एक सहयोगी 6 प्रतिशत के किसान कोटे वाले भूखंडों में घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं। करीब 6 महीने हो गए अब तक उनकी जमानत नहीं हो पाई है

Greater Noida: बताया जा रहा है कि पवन कुमार द्वितीय भी अधिकारियों के मुंह लगे थे इसीलिए उन्हें यह सब काम दे दिए गए। इस संबंध में प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन पिक नहीं हुआ। उन्हें मैसेज भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी गई। फिलहाल उनकी ओर से कोई भी रिएक्शन नहीं दिया गया है।

यहां से शेयर करें