Greater Noida Film City: ग्रेटर नोएडा में कौन बनाएगा फिल्म सिटी? 30 को लगेगी अंतिम मुहर
Greater Noida Film City: ग्रेटर नोएडा। फिल्म सिटी परियोजना के लिए अक्षय कुमार, बोनी कपूर, केसी बोकाडिय़ा समेत चार कंपनियों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति के सम्मुख प्रस्तुतिकरण दिया। चारों कंपनियों को तकनीकी मूल्यांकन में सफल पाया गया है। तीस जनवरी को वित्तीय निविदा खोलकर विकासकर्ता का चयन होगा।
Greater Noida Film City:
प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी निविदा
वित्तीय निविदा यमुना प्राधिकरण कार्यालय में खोली जाएगी। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 21 में 230 एकड़ में फिल्म सिटी परियोजना विकसित होगी। इसके लिए चार कंपनियों सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज, बेव्यू प्रोजक्टस, फोर लायन्स फिल्म्स प्रा. लि., सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्रा. लि. ने निविदा डाली है।
बोनी कपूर ने जताई इच्छा
बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी की तरफ से बोनी कपूर, आशीष भूटानी, सीईओ भूटानी इंफ्ऱा, अश्विनी चैटलें एवं अली चैटलें, राजीव अरोड़ा, अरविन्द कुमार बिन्नी द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया। चार लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से केसी बोकाडिया, करिश्मा जैन, विशाल और हर्ष जैन आदि द्वारा फिल्म सिटी परियोजना के संबंध में अपना विजन प्रस्तुत किया गया।
अक्षय कुमार ने ऑनलाइन किया प्रतिभाग
सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड की तरफ से फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया। प्राधिकरण कार्यालय में दिनेश विजन मैडॉक फिल्म्स, दिव्यांशु, अश्विनी सहित चेरीकाउंटी टीम के प्रतिनिधियों द्वारा अपना विजन एवं प्रस्तुतीकरण दिया गया। सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज (टी-सीरीज) की तरफ से विनय कुमार मित्तल सीईओ फिल्म सिटी प्रोजेक्ट, शंकरण कन्नन, लीगल कंसलटेंट, सुधीर शर्मा, विवेक द्वारा टी-सीरीज कंपनी के विजन, डिजाइन और कॉन्सेप्ट का प्रेजेंटेशन प्राधिकरण कार्यालय में दिया गया।
युवाओं को मिलेगा फिल्मी दुनिया में काम करने का मौका
इस बैठक में प्रमुख सचिव अनिल कुमार सागर, निदेशक सूचना शिशिर सिंह, सहायक निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विपिन कुमार जैन, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया और शैलेंद्र कुमार सिंह आदि दिग्गज लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि जेवर में बनने वाली फिल्म सिटी योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसको भी जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा। शासन स्तर पर काफी तेजी के साथ काम चल रहा है। ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी बनने के बाद यहां पर युवाओं को रोजगार के साथ फिल्मी दुनिया में काम करने का मौका मिलेगा।
Greater Noida Film City: