Noida News:इन अस्पतालों में आग लगी तो जल कर मर जाएंगे मरीज
1 min read

Noida News:इन अस्पतालों में आग लगी तो जल कर मर जाएंगे मरीज

Noida News: हैरत की बात है। जहां व्यक्ति अपनी बीमारी ठीक कराने जाता है यदि वहां कोई हादसा हो जाए तो उसका वहां से वापस लौटना बेहद मुश्किल हो जाएगा। यह खुलासा तब हुआ है जब फायर सर्विस विभाग द्वारा अस्पतालों में निरीक्षण किया गया। छोटे-बड़े कुल 164 अस्पतालों में से 103 में आग बुझाने से संबंधित उपकरण और उपायों की खामियां पाई गई है। जरा सोचिए किसी अस्पताल में आग लग जाए तो मरीज तो उठ कर भी नहीं भाग पाएगा।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सीएफओ प्रदीप कुमार चैबे (Chief Fire Officer CFO Pradeep Kumar Choubey) ने बताया कि आग की घटना रोकने के लिए अस्पतालों का अन्य बड़ी इमारतों में इलेक्ट्रिकल ऑडिट जरूर करना चाहिए। सबसे अधिक आग लगने की घटनाएं वायरिंग की कमी के कारण होती हैं। 103 अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है यह नोटिस मुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से भी नोटिस भेजे जाएगें। मालूम हो कि गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़े:Noida News:विघुत विभाग को चूना लगाने वाले एसडीओ और जेई नपे

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) में आग की घटनाएं रोकने के लिए फायर सर्विस विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं। जिसके चलते अस्पताल, स्कूल, फैक्ट्री से लेकर ऊंची ऊंची इमारतों में आग बुझाने के उपाय की जांच पड़ताल की जा रही है। इससे समय रहते आग बुझाने के उपकरण मौजूद रहेंगे और खामियां दूर रहे तो आग लगते ही उस पर काबू पाया जा सकता है।

Noida News: सीएफओ प्रदीप कुमार चैबे ने बताया कि संबंधित एफएसओ के साथ मिलकर 11 से 25 मार्च के बीच नोएडा ग्रेटर नोएडा के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुल 164 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया। इनमें से 103 अस्पताल मिले जो विभाग के अनुरूप जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करते। इसलिए इन सभी अस्पतालों के नाम मानकों का उल्लंघन करने पर जिला चिकित्सा अधिकारी को भेज दिए गए हैं। इन अस्पतालों में आग बुझाने के लिए गैस सिलेंडर तक नहीं मिला है। अग्निशमन विभाग में भी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है।

नोएडा के कई अस्पतालो में हो चुकी है घटनाएं
आग लगने के मामले गर्मी में अधिक आते है। नोएडा के कई अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। सेक्टर 12 स्थित मेटो अस्पताल आग की घटना पीछले साल हुई। जिसमें समय रहते फायर सर्विस विभाग और अस्पताल के कर्मी की वजह से दर्जनों मरीजों की जान बचाई गई। जिले के कई अन्य अस्पतालों में भी आग की घटनाएं सामने आई है।

यहां से शेयर करें