Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा। नोएडा की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में भी वेंडर जोन स्थापित कर दिए गए है। उन लोगों के लिए खुशी की बात है तो भूमिहीन किसानों, सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े श्रमिकों की श्रेणी में आते है। अब इन्हें प्राधिकरण के वेंडर जोन में आरक्षण मिलेगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीते दिन यानी बृहस्पतिवार को नई नीति लागू कर दी है। जिसके तहत प्राधिकरण के अधीन आने वाले 124 गांवों के भूमिहीन किसानों व मजदूरों को वेंडिंग जोन में 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। 33 फीसदी में भी 50 फीसदी प्लेटफॉर्म महिलाओं को, 21 फीसदी एससी-एसटी एवं पांच फीसदी दिव्यांगों को आवंटित किए जाएंगे। शेष 67 फीसदी प्लेटफॉर्म ग्रेनो प्राधिकरण क्षेत्र में काम करने वाले पथ विक्रेताओं को आवंटित किए जाएंगे।
पिछले दिनों ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान आंदोलन में भूमिहीन किसानों, श्रमिकों और कमजोर वर्ग के लोगों को भूखंड देने की मांग अखिल भारतीय किसान सभा ने कर रही है। अब ग्रेनो प्राधिकरण से निर्मित होने वाले वेंडिंग जोन में प्लेटफॉर्म को आवंटित करने में एससी-एसटी, महिलाओं व दिव्यांगों को आरक्षण मिलेगा। ओएसडी संतोष कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के वर्क सर्किल की तरफ से सेक्टर अल्फा वन, बीटा वन व टू और सेक्टर-36 में वेंडिंग जोन बनाए गए हैं।
इस संबंध में ग्रेनो प्राधिकरण सीईओ रविकुमार एनजी ने कहा कि जोन में स्थान आवंटित करने के बाद सभी पथ विक्रेताओं को प्रति माह 1 से 5 तारीख तक ऑनलाइन मासिक शुल्क जमा करना होगा। पथ विक्रेताओं को पूर्व में प्लेटफॉर्म आवंटित कर दिए गए हैं, उन सभी को शीघ्र ही स्थान उपलब्ध कराने की तैयारी है।