Greater Noida Authority:इंतजार खत्म,औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी जल्द
1 min read

Greater Noida Authority:इंतजार खत्म,औद्योगिक भूखण्डों की नीलामी जल्द

 

Greater Noida Authority:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी की तरफ से दिए गए निर्देशों के क्रम में एसीईओ मेधा रूपम (ACEO Medha Rupam) ने शुक्रवार को औद्योगिक विभाग की समीक्षा की। एसीईओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन निवेशकों के साथ एमओयू किए गये हैं।

उन्होंने कहा कि अब उनको शीघ्र धरातल पर लाने की तैयारी करें। उन निवेशकों के साथ बैठक कर उनकी जरूरत को समझते हुए इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा दें, ताकि ग्रेटर नोएडा में रोजगार के अवसर उत्पन्न हो सके। एसीईओ ने आगामी सोमवार (13 मार्च) को उद्योग विभाग को औद्योगिक भूखंडों की योजना के ऑक्शन यानी नीलामी की तैयारी कर लेने के निर्देश दिए। ऑक्शन के तुरंत बाद आवंटन पत्र जारी करने की बात कही।

ये भी पढ़े: Noida News:पत्नी को धुना फिर फेंका घर से बाहर

Greater Noida Authority:एसीईओ ने कहा कि जिन आवंटियों के आवंटन निरस्त हुए हैं, या फिर जो भूखंड पुरानी स्कीम से बच गए हैं, उन सभी भूखंडों को आगामी स्कीम में शामिल कर शीघ्र स्कीम लांच करें। एसीईओ मेधा रूपम ने वेयर हाउसिंग की स्कीम भी शीघ्र लांच करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा, ओएसडी विषु राजा, ओएसडी संतोष कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें