- विभाग ने 1112 स्कूलों को मैपिंग के बाद चिन्हित किया है
Greater Noida: जिले के निजी स्कूलों में बाल एवं नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत पात्र शैक्षिक सत्र 2024-25 में 1700 सीटें बढ़ाई जाएंगी। विभाग ने 1112 स्कूलों को मैपिंग के बाद चिन्हित किया है। इसके बाद आरटीई के तहत सीटों की संख्या 14,782 से बढ़कर 16,482 हो जाएगी।
Greater Noida:
आरटीई के तहत प्रवेश प्रकिया का पहला चरण फरवरी में शुरू होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को 25 फीसदी सीटों पर एडमिशन देना होता है। मौजूदा शैक्षिक सत्र में 14,782 सीटें आरटीई के तहत स्कूलों ने दी थीं। इनमें से 5500 सीटों पर छात्रों ने आवेदन किया। इनमें से 3205 बच्चों के दाखिले हो पाए।
यह भी पढ़ें:- Hindi Accessories Function: हिंदी में विशेष ज्ञान ने दो छात्रों को दिलाया सम्मान
Greater Noida News:
विभाग के मुताबिक 1112 स्कूलों में से 161 स्कूल आरटीई के तहत मानकों को पूरा नहीं कर सके। पिछले वर्ष कुछ स्कूलों ने अपने यहां सीटों की संख्या कम दिखाई थी।
यह भी पढ़ें:- Transfer: प्राधिकरण के महाप्रबंधक का तबादला, कानपुर यूपीसीडा में महाप्रबंधक सिविल
Greater Noida: