सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा:मलिक

अकबरपुर बहरामपुर, डूंडाहेड़ा के आक्रोशित लोगों को नगर आयुक्त ने नियम समझा कर कराया शांत,अतिक्रमण पर कार्यवाही के निर्देश
ghaziabad news  नगर निगम मुख्यालय पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर विजयनगर, अकबरपुर बहरामपुर और डूंडाहेड़ा के आक्रोशित लोगों ने नगर आयुक्त से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने निगम के संपत्ति विभाग के अधिकारियों और अकबरपुर बहरामपुर व डूंडाहेड़ा के निवासियों से संपूर्ण जानकारी ली ,और नियम को समझाते हुए आक्रोशित लोगों को शांत किया। अधिकारियों को नियम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार और प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह मौजूद रही।
नगरायुक्त ने बताया कि अकबरपुर बहरामपुर के खसरा नंबर -164 पर निगम द्वारा कार्यवाही की गई, जोकि मिलवा जुल्वानंबर है। जिसमें निगम की जमीन भी शामिल है। सक्षम न्यायालय से कार्यवाही के बाद निर्णय होगा। तब तक किसी भी प्लॉट पर निर्माण कार्य न किया जाए। ऐसे ही खसरा नंबर 121 तथा 123 जोकि डूंडाहेड़ा का है, जिससे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, जिसमें निगम की भूमि की जांच करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा टीम को तहसील की टीम के साथ संयुक्त पैमाइश करने के निर्देश दिए। पैमाइश के बाद कार्यवाही की जाएगी जिस पर क्षेत्रवासियों ने सहमति जताई और पैमाइश की अपील की।
नगर आयुक्त ने शहर वासियों से जमीन खरीदने से पहले संपूर्ण जानकारी करने के लिए अपील की गई। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध लगातार विभाग कार्यवाही करेगा। जिनके द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि बेचने का कार्य किया जा रहा है, उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही होगी।

यहां से शेयर करें