पढ़ाई से लेकर पानी तक का इंतजाम कर रही सरकार : केजरीवाल
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को पता है कि हम कितनी मुसीबतों और तकलीफ के साथ सरकार चला रहे हैं। फिर भी दिल्लीवालों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम उनके लिए पढ़ाई से लेकर पानी तक का इंतजाम करेंगे। उन्होंने यह बातें बुधवार को संगम विहार-देवली में बने नए स्कूल भवन के उद्घाटन के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि यह स्कूल आप के बच्चों के सपनों को नई उड़ान देगा। उन्होंने स्कूल का नाम डॉ. अंबेडकर रखने की घोषणा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार बहुत सारे काम कर रही है। मैं रोज दिल्ली में अलग-अलग कामों का उद्घाटन कर रहा हूं, लेकिन मुझे सबसे ज्यादा खुशी स्कूल का उद्घाटन करके होती है। मैं हर महीने दो-तीन स्कूलों का उद्घाटन करने जाता हूं। उन्होंने कहा कि देवली में बना यह स्कूल जितना शानदार है, उतने ही शानदार स्कूल पूरी दिल्ली में बनाए जा रहे हैं। यह स्कूल संगम विहार और देवली की घनी आबादी वाले इलाके के बीच स्थित है, जहां काफी बच्चों को इसका फायदा मिलेगा। बच्चों को पढ़ने के लिए अब तुगलकाबाद एक्सटेंशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पढ़े : ऑन डिमांड उपलब्ध कराते थे विदेशी हथियार,12 पिस्टल बरामद
निजी स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी में बच्चों को भेज रहे
केजरीवाल ने कहा कि पहले लोग मजबूरी में सरकारी स्कूलों में भेजते थे, क्योंकि निजी स्कूल बहुत महंगे होते थे। सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब थी। अब लोग निजी स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में करवा रहे हैं। बीते आठ सालों में हमने दिल्ली के स्कूलों को शानदार बना दिया है। हमारा मानना है कि सभी को पढ़ाई के लिए बराबरी का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा मैंने अपने बच्चों को दी है, वहीं मैं दिल्ली के सभी बच्चों को देना चाहता हूं। यह मेरी जिम्मेदारी है। शानदार स्कूल बनने के बाद अब आपके बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का बराबरी का मौका मिलेगा। एक दिन यह देश का नाम रोशन करेंगे।
पहले निजी स्कूलों को अच्छा मानते थे अभिभावक : आतिशी
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि संगम विहार और देवली जैसे इलाकों में लोगों को पैसे के अभाव में अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना पड़ता था। वर्ष 2014 से पहले की सरकारों ने स्कूलों में काम नहीं किया। स्कूलों में पीने के लिए पानी और पढ़ने के लिए बोर्ड तक नहीं होते थे। तब अभिभावक अपनी जरूरतों को मार कर बच्चों को निजी स्कूल में भेजते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि अगर बच्चे को निजी स्कूल नहीं भेजा तो उसे अच्छा भविष्य नहीं मिलेगा। हमारी सरकार ने उस सोच को खत्म किया है। आज दिल्ली के स्कूलों के बच्चे भी नीट और आईआईटी जैसी परीक्षाओं में पास हो रहे हैं।
यह भी पढ़े : Delhi:सभी अस्पताल डेंगू से निपटने के लिए रहे तैयार: सौरभ भारद्वाज
पानी किल्लत का मुद्दा उठाया
स्कूल भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री बोल रहे थे, तब उनके सामने स्थानीय लोगों ने देवली में पानी किल्लत की समस्या उठाई। इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देवली इलाके में पानी का इंतजाम करा रहा हूं। मेरी विधायक से इस बारे में बात हुई है। यह पूरा इलाका मेरी नजर में हैं। यहां के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। संगम विहार और देवली में पानी की समस्या है। इस इलाके में पानी का इंतजाम करना मेरी जिम्मेदारी है। अभी सीवर लाइन डाली जा रही है और सड़कें बनाई जा रही हैं। हम पानी की समस्या का स्थायी समाधान करेंगे।