ऑन डिमांड उपलब्ध कराते थे विदेशी हथियार,12 पिस्टल बरामद
1 min read

ऑन डिमांड उपलब्ध कराते थे विदेशी हथियार,12 पिस्टल बरामद

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीमापार से हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक हथियार तस्करी के इस गिरोह का नेटवर्क दुबई, पाकिस्तान, नेपाल से लेकर भारत तक फैला था।
आरोपियों के कब्जे से जिगाना, बेरेटा और स्लोवाकियाई जैसी विदेशी ब्रांड की 12 पिस्टल, नेपाली मुद्रा और नेपाल का सिमकार्ड, हथियारों की तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाला खास किस्स का लोहे का बॉक्स, आई-20 कार, एक होंडा एक्टिवा और पांच मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपियों में बुलंदशहर खुर्जा निवासी मोहम्मद ओवैस, निजामुद्दीन निवासी मोहम्मद अफरोज और मोहम्मद अदनान हुसैन अंसारी शामिल हैं।

यह भी पढ़े: Delhi:सभी अस्पताल डेंगू से निपटने के लिए रहे तैयार: सौरभ भारद्वाज

 

इनसे मिली एक विदेशी पिस्टल की कीमत लगभग 2-3 लाख है। आरोपी इन हथियारों को दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अपराधियों को लगभग करीब 7 से 8 लाख में बेचते थे। स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी हरगोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि 25 जुलाई को इनपुट के आधार पर पहले मोहम्मद ओवैस को शांति वन के पास पकड़ा। इसके पास से दस विदेशी पिस्टल बरामद हुई। बाद में अन्य दो आरोपियों को दबोचा गया। इन दोनों से भी एक-एक पिस्टल बरामद हुई। आरोपियों ने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क के सक्रिय सदस्य हैं। मो ओवैस गिरोह का मुखिया है। जबकि मो. अदनान दुबई में अपने नेटवर्क से संपर्क करता है। गिरोह के दूसरे सदस्य पाकिस्तान से लोहे के बक्से में नेपाल को एयर कार्गो द्वारा हथियार भेज देते थे। एक बार जब खेप नेपाल पहुंच जाती है, तो गिरोह के सदस्य आसानी से निकाल लाते हैं।

यहां से शेयर करें