Google Maps Scam: ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो Google पर इन्हें ना करें …
1 min read

Google Maps Scam: ऑनलाइन फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो Google पर इन्हें ना करें …

Google Maps Scam: नई दिल्ली। स्कैमर्स रोज लोगों को ठगने के नए-नए तरीके लाते रहते हैं। इसमें से सबसे कॉमस वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेज कर स्कैम करना है। कुछ समय पहले यूट्यूब पर लाइक करके पैसे कमाने वाला एक स्कैम सामने आया था, जिसमें बहुत से लोगों ने लाखों रुपये गंवा दिए। ऐसा ही कुछ अब Google Maps में हो रहा है। हाल ही में एक घटना सामने आई है, जिसमें ग्रेटर नोएडा के निवासी संदीप कुमार (Chi-1 एक वर्क-फ्रॉम-होम स्कैम का शिकार हो गए हैं, जिसमें गूगल मैप्स पर होटलों की रेटिंग का काम दिया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कुमार ने जनवरी 2024 में 20.54 लाख रुपये गंवा दिए।

Google Maps Scam:

गूगल पर सर्च करते समय यूजर्स को इस जरुरी बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब तक उसे सही ऑफिशियल URL की जानकारी ना हो तब तक गूगल सर्च पर ऑनलाइन बैंकिग वेबसाइट को सर्च करने से बचें। बता दें कि पिछले कुछ वक्त में तेजी से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां हूबहू दिखने वाली बैंक बेब साइट्स के जरिये लॉग इन आई डी और पासवर्क चुराकर बैंकिग फ्रॉड किया गया है।

Apps और सॉफ्टवेयर को लाउनलोड करने ना करें सर्च
मोबाइल ऐप के लिए हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर पर जाकर ही सर्च करें। जैसे एंड्राइड के लिए गूगल प्ले और आई फोन के लिए ऐप स्टोर का इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल सर्च के जरिये ऐप डाउनलोड करने से Malware कंटेंट आने का खतरा बढ़ जाता है।

दवाओं और बीमारी के लक्षणों को ना करें सर्च
गूगल सर्च से मिली जानकारी से डॉक्टर्स और किसी बीमारी के इलाज से जुड़ी जानकारी सर्च करने से बचें। गूगल के जरिये मिली जानकारी के जरिये दवाएं खरीदना खतरनाक साबित हो सकता है।

पर्सनल फाइनेंस एवं स्टॉक मार्केट के लिए एडवाइज लेने से बचें
हेल्थ और पर्सनल फाइनेंस किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है। आमतौर पर यूजर्स इन्वेस्टमेंट प्लान लेने के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल कर लेतें हैं। लेकिन इस तरह की निजी जानकारी के लिए गूगल सर्च से एडवाइज लेने से बचना चाहिए।

फर्जी सरकारी वेबसाइट्स के जरिये होता है फ्रॉड
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाश सबसे ज्यादा सरकारी वेबसाइट के जरिये लोगों को शिकार बनाते हैं। इसमें बैंक, नगर निगम टैक्स, हॉस्पिटल जैसी सरकारी वेबसाइट आसान टारगेट होती है। कई बार यह चिन्हित करना बेहद मुश्किल हो जाता है कि अगली वेबसाइट कौन सी है। ऐसे में हमेशा कोशिश करना चाहिए कि गूगल सर्च के बजाय सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जाया जाए।

कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर्स ना करें सर्च
यह सामने आया है कि कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल भी बदमाश धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं। फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिये वे इस काम को अंजाम देते हैं। इस वजह से गूगल सर्च के जरिये सबसे ज्यादा ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं।

क्या है नया स्कैम? Google Maps Scam:
रिपोर्ट में पता चला है कि कुमार को एक वॉट्सऐप मैसेज मिला, जिसमें वर्क फ्रॉम होम का विकल्प दिया गया है। इसके लिए गूगल मैप्स पर होटलों की रेटिंग करना था।
इस प्रस्ताव से आकर्षित होकर कुमार 100 सदस्यों वाले टेलीग्राम समूह में शामिल हो गए, जहां उन्होंने रेटिंग कार्य पूरे करना शुरू कर दिया। हालांकि, जल्द ही इस काम में पैसे निवेश करने का कहा गया।
कुमार ने शुरू में 50,000 रुपये का निवेश किया, लेकिन पैसे निकालने में असमर्थ रहे। जब उन्होंने अपना पैसा वापस लेने का प्रयास किया, तो उन्हें टैक्स के रूप में एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया। जिसमें फंसकर उन्होंने कुल 20,54,464 रुपये का निवेश किया।
कुमार को तब अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, जब उनसे उनके खातों को ‘डीफ्रीज’ करने के लिए फिर से ज़्यादा पैसे मांगे गए ।
इसके बाद उन्होंने नोएडा सेक्टर 36 में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और आईटी अधिनियम के उल्लंघन के आरोप शामिल हैं।

कैसे रहें सुरक्षित?
रियल टाइम सिक्योरिटी के लिए CERT-In द्वारा ‘फ्रॉड अलर्ट’ या Google के ‘एंटी-फिशिंग ऐप’ जैसे सुरक्षा ऐप इंस्टॉल करें।
ऑनलाइन अपना पर्सनल किसी से भी शेयर ना करें,चाहे वह कितना भी दावा करें।
व्यक्तिगत डेटा मांगने वाले ईमेल या संदेशों से बचे।
अपने फोन के सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट रखें।
पेमेंट करते समय अधिक सावधान रहें और फ्री गिफ्ट जैसे झांसे में फसने से बचे ।

Google Maps Scam:

यहां से शेयर करें