Jio Finance app : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो फाइनेंस ऐप किया लॉन्च
1 min read

Jio Finance app : जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो फाइनेंस ऐप किया लॉन्च

Jio Finance app : नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने गुरुवार को जियो फाइनेंस ऐप को लॉन्च किया है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बीटा वर्जन इस ऐप पर उपभोक्ता को डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई लेनदेन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सर्विसेज मिलेंगी।

Jio Finance app :

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है। इसमें लोन, निवेश, बीमा, भुगतान और लेन-देन जैसी व्यापक पेशकशों के साथ हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर वित्त से संबंधित हर चीज शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह ऐप डिजिटल बैंकिंग, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) लेन-देन, बिल पेमेंट, बीमा सलाह जैसी सर्विस सहजता से उपलब्ध होगी। इसके साथ ही उपयोगकर्ता को सहज तरीके से विभिन्न खातों और बचत को देखने की सुविधा भी होगी। इसके अलावा इसके जरिए म्यूचुअल फंड पर लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी।

कंपनी ने कहा कि इस पहल का मकसद हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर वित्त से संबंधित उत्पादों को उपलब्ध कराना और वित्तीय सेवाओं को अधिक पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है। यह पायलट आधार पर शुरू किया गया है। इसके तहत इसमें सुधार के लिए उपयोगकर्ता से सुझाव लिये जाएंगे। इसकी मुख्य विशेषताओं में ‘जियो पेमेंट्स बैंक अकाउंट’ सुविधा के साथ तत्काल डिजिटल खाता खोलना और सुव्यवस्थित बैंक प्रबंधन शामिल हैं।

Jio Finance app :

यहां से शेयर करें