खुशखबरीः यमुना प्राधिकरण लाया आवासीय और कमर्शियल भूखंड स्कीम
1 min read

खुशखबरीः यमुना प्राधिकरण लाया आवासीय और कमर्शियल भूखंड स्कीम

Greater Noida: लंबे समय से यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की स्कीम का इंतजार कर रहे लोगों का अब इंतजार खत्म हो चुका है। प्राधिकरण की ओर से घोषणा कर दी गई है कि 1 अगस्त से आवासीय और कमर्शियल भूखंडों के लिए स्कीम लॉन्च कर दी जाएगी। 1 अगस्त से 30 अगस्त तक इस स्कीम में भूखंड अप्लाई किया जा सकता है। आवासीय स्कीम का ड्रॉ सितंबर में निकाला जाएगा, जबकि कमर्शियल स्कीम के लिए नीलामी होगी और क्योस्क उसका ड्रॉ निकाला जाएगा। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा अरुणवीर सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को 1159 आवासीय भूखंड की स्कीम लॉन्च की जाएगी।

यह भी पढ़े : नोएडा के नए सीईओ दफ्तर में नहीं बल्कि जनता के बीच जाकर करेंगे समस्याओं का समाधान

 

यह सभी भूखंड एयरपोर्ट के पास बने सेक्टर 16 और 17 में होंगे। इन्हीं सेक्टरों में कमर्शियल स्कीम भी होगी। आपको बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग स्थानों पर बने फ्लैट बेचने के लिए पहले आओ पहले पाओ की स्कीम निकाली थी। ठीक उसी तर्ज पर यमुना प्राधिकरण ने भी 22डी में बने फ्लैट की योजना निकाली। जिसमें पहले आओ पहले पाओ का ही तरीका अपनाया गया। लेकिन लोगों को प्राधिकरण के भूखंडों के स्कीम का इंतजार था। इससे पहले भी 400 भूखंडों के लिए करीब 100000 आवेदन आए थे। इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि प्राधिकरण के पास लाखों की संख्या में ही आवेदन आएंगे।

यहां से शेयर करें