Good News: नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में लाखों यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। अब मेट्रो से यात्रा करना और भी सहज व स्मार्ट हो गया है। रैपिडो ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ मिलकर एक नई डिजिटल सेवा शुरू की है, जिसके तहत यात्री रैपिडो ऐप के माध्यम से सीधे दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर सकेंगे।
Good News:
इस एकीकृत सेवा की खास बात यह है कि अब यात्री मेट्रो की यात्रा से लेकर स्टेशन से अंतिम गंतव्य तक की संपूर्ण यात्रा की बुकिंग एक ही ऐप के जरिए कर पाएंगे। इससे यात्रा में समय की बचत के साथ-साथ यात्रियों को ज्यादा सुविधा और सुरक्षा मिलेगी।
क्या है इस नई सेवा की खासियत?
-
एक ऐप से संपूर्ण यात्रा की योजना: मेट्रो टिकट के साथ-साथ रैपिडो बाइक टैक्सी बुकिंग की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर।
-
स्टेशनों पर निर्धारित पिकअप/ड्रॉप प्वाइंट: अब यात्रियों को वाहन ढूंढने की झंझट नहीं, ऐप में बताए गए निर्धारित पॉइंट्स से ही मिलेगी सेवा।
-
महिलाओं के लिए विशेष पिकअप जोन: भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित पिकअप स्पॉट तय किए गए हैं।
-
फ्लैट ₹25 किराए की छूट: मेट्रो यात्रियों को अंतिम गंतव्य तक किफायती सफर के लिए रैपिडो बाइक टैक्सी पर फ्लैट ₹25 का डिस्काउंट।
डिजिटल इंडिया की ओर एक और कदम
इस अवसर पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार, संचालन निदेशक अमित कुमार जैन, ओएनडीसी के सीईओ विभोर जैन और वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएमआरसी के एमडी डॉ. विकास कुमार ने कहा “दिल्ली मेट्रो हमेशा से डिजिटल नवाचारों के माध्यम से यात्रियों को स्मार्ट और सुगम यात्रा अनुभव देने की दिशा में अग्रसर रही है। रैपिडो और ओएनडीसी के साथ किया गया यह गठबंधन इसी सोच का परिणाम है, जिससे लास्ट माइल कनेक्टिविटी को नई ताकत मिलेगी।” यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन और शहरी परिवहन के सतत विकास लक्ष्यों के तहत की गई एक बड़ी डिजिटल प्रगति है। इससे जहां एक ओर यात्रियों को सुविधा मिलेगी, वहीं दिल्ली जैसे व्यस्त महानगर में ट्रैफिक और प्रदूषण को भी नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
Good News: