खुशखबरीः नोएडा-यमुना प्राधिकरण के किसानों की दिवाली से पहले मनी दिवाली
1 min read

खुशखबरीः नोएडा-यमुना प्राधिकरण के किसानों की दिवाली से पहले मनी दिवाली

Noida And Yamuna Authority Farmers: आज नोएडा और यमुना प्राधिकरण के किसानों के लिए काफी अच्छा दिन है। दिवाली से पहले ही उनकी दिवाली मन गई है। नोएडा प्राधिकरण ने आज से नोएडा के विभिन्न गांवों के किसानों को आबादी के 5ः भूखंड देना शुरू कर दिया है। सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र में 56 किसानों को आवंटन पत्र दिए गए। उसके अलावा किसानों से वादा किया गया कि अतिक्रमण के नाम पर भूखण्ड नहीं रोके जाएंगे। सांसद डॉ महेश शर्मा ने किसानों को आवंटन पत्र सौंपे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि एक मांग पूरी हो गई है। उसके अलावा अन्य मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। वही वही यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के किसानों को दिवाली से पहले ही तोहफा दे दिया है।

गांव धनौरी के किसानों को मिले आवंटन
सोमवार को यमुना प्राधिकरण ने गांव धनौरी में अर्जित 473.2033 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 672 भूस्वामियों को 7 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन किया। ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने इस ड्रा प्रक्रिया को सफलतापूर्वक हुआ। ड्रा प्रक्रिया के दौरान समिति के सदस्य विशेष कार्याधिकारी एवं महाप्रबंधक-परियोजना राजेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी अजय कुमार शर्मा, महाप्रबंधक-वित्त बिशम्भर बाबू, तहसीलदार विजय प्रकाश मिश्रा, तहसीलदार प्रभात राय, तहसीलदार हरि प्रताप समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पात्र आवंटियों की सूची अपलोड
बता दें कि प्राधिकरण ने पात्र आवंटियों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी है। ड्रा के दौरान ग्राम धनौरी के बड़ी संख्या में भूस्वामी उपस्थित रहे, जो इस आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा बने।

 

यह भी पढ़े : Noida Police: पिंक बूथ पर महिलाओं को तुरंत मिलेगा रिस्पांस, कमिश्नर ने कही बड़ी बातें

यहां से शेयर करें