मणिपुर हिंसाः पीएम ने कहा इंडियन मुजाहिद्दीन जैसा नाम रख रहा विपक्ष, फिर हंगामा, दोनों सदन करने पड़े स्थगित
1 min read

मणिपुर हिंसाः पीएम ने कहा इंडियन मुजाहिद्दीन जैसा नाम रख रहा विपक्ष, फिर हंगामा, दोनों सदन करने पड़े स्थगित

मणिपुर में हो रही हिंसा के मामले में विपक्ष सत्ता को घेरने में जुटें है। आज यानी मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ। लोकसभा में 11 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष नारेबाजी करने लगा। स्पीकर ने 3 मिनट बाद ही सदन को दो बजे तक स्थगित कर दिया। वही, राज्यसभा में भी ऐसे हालात थे। कार्यवाही पहले 12 बजे और फिर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। मणिपुर के मसले पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और आप समेत विपक्षी दल स्थगन प्रस्ताव लाए थे। इससे पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर बयान दिया। कहा- सत्ता चाहने वाले और देश को तोड़ने वाले ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं।

राज सिंह कादयान उर्वशी रंगारा और नीरज कुमार को मिला प्रमोशन, बने ज्वाइंट डॉयरेक्टर 

 

राज्यसभा में अपोजिशन लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे ने PM के बयान पर ऐतराज जताया। उन्होंने कहा- हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और प्रधानमंत्री इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे। विपक्षी दलों ने सुबह रणनीति बनाने के लिए बैठक की थी। न्यूज एजेंसी ।छप् ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्ष सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।च्ड मोदी की अध्यक्षता में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। जिसमें च्ड ने विपक्षी गठबंधन के नाम इंडिया पर कहा- जो लोग सत्ता चाहते हैं और देश को तोड़ना चाहते हैं वो ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे नाम रख रहे हैं। इनमें भी इंडिया आता है। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया में भी इंडिया नाम आता है, लेकिन लोग इससे गुमराह नहीं होंगे।

उद्यमियों का प्रतिनिधि मंडल नए सीईओ से मिला, उद्योगों को बढ़ावा देने का वादा

 

राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि मणिपुर में बच्चियों का रेप हो रहा है। वो हिंसा की आग में जल रहा है। हम मणिपुर की बात कर रहे हैं और पीएम मोदी इंडिया की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से कर रहे हैं। आप मणिपुर पर बात करिए ना। वही, पीयूष गोयल ने खड़गे को जवाब दिया- मणिपुर के साथ-साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल में जो हो रहा है, उस पर भी चर्चा होनी चाहिए। आप महिलाओं के लिए संवेदनशील नहीं है। अगर होते तो चर्चा शुरू होती। सदन की कार्यवाही को बाधित नहीं करते। पूरा देश देख रहा है कि आप देश के भविष्य को खराब कर रहे हैं। अगर संवेदनशील हैं तो तुरंत चर्चा शुरू कीजिए।

उधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, आप हमें जो चाहें बुलाएं, मिस्टर मोदी। हम इंडिया हैं। हम मणिपुर के जख्मों पर मलहम लगाने में मदद करेंगे। हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछेंगे। उसके लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार को दोबारा बनाएंगे। जो हो रह है होता रहे लेकिन सरकार को हिंसा रोकनी चाहिए।

यहां से शेयर करें