युवाओं के लिए खुशखबरीः यमुना प्राधिकरण शुरू करेेगा कौशल केन्द्र, ये मिलेगी सुविधाएं
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण अधिसूचित गांवों में कौशल विकास केंद्र स्थापित करने जा रहा है। मास्टर प्लान एक में शामिल 96 गांवों में पहले चरण में कौशल विकास केंद्र शुरू किये जाएंगेे। इन केंद्रों में स्थानीय युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण की जिम्मेदारी प्राधिकरण क्षेत्र में स्थापित होने वाली औद्योगिक इकाईयों पर होगी। अपने जरूरत के अनुरूप प्रशिक्षण देकर युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करेंगे। युवाओं को चयन नक्शा 11 के आधार पर होगा।
मास्टर प्लान में शामिल है गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 171 गांव
यमुना प्राधिकरण में गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा व आगरा जिले के 1149 गांव अधिसूचित हैं। फेज वन में गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 171 गांव मास्टर प्लान में शामिल हो किये जा चुके हैं, मगर अभी तक प्राधिकरण ने 96 गांवों की जमीन को ही अधिगृहीत किया है। किसान संगठन जमीन अधिग्रहण से प्रभावित गांवों में युवाओं के लिए रोजगार की मांग उठाते हैं। प्राधिकरण ने स्थानीय युवाओं को 40 प्रतिशत आरक्षण की नियम लागू कर दिया है। कंपनी को औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिए आवंटित भूखंड की लीजडीड की शर्त में इसे शामिल किया जा चुका है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने की है।
नक्शा 11 के आधार पर युवाओं का चयन
इन युवाओं के चयन के लिए नक्शा 11 को आधार बनाया जाएंगा। ताकि प्रशिक्षण का लाभ वास्तव में स्थानीय युवाओं को मिल सके। नक्शा 11 में किसान, उनकी जमीन, अधिग्रहण की स्थिति समेत अन्य जानकारी दर्ज होती हैं। उद्योगों में रोजगार के लिए स्थानीय युवाओं की पहचान भी नक्शा 11 से ही होगी।
यह भी पढ़े : और जब ये व्यक्ति चिल्लायां जेल भेजो मगर पत्नी के…! जानिए क्या है उसकी असली कहानी