Good News: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लोगों को यातायात जाम और प्रदूषण से जल्द ही राहत मिलने वाली है। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को एक बार फिर करोड़ों रुपये की सौगात दी गई है। बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक कर राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
Good News:
बैठक में केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा, पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह और दिल्ली भाजपा के सांसदों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि एनएचएआई द्वारा वर्तमान में 35,000 करोड़ रुपये की लागत से कई परियोजनाएं दिल्ली में क्रियान्वित की जा रही हैं। इससे पहले 64,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पूरे किए जा चुके हैं और 24,000 करोड़ रुपये के नए प्रोजेक्ट्स की डीपीआर बन चुकी है। ये सभी परियोजनाएं दिल्ली को जाम मुक्त और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी पहल हैं।
इसके अतिरिक्त, आश्रम-बदरपुर, पंजाबी बाग-नांगलोई, एमजी रोड जैसी सड़कों को एनएचएआई को हैंडओवर कर दिया गया है, जहां सिग्नल फ्री ट्रैफिक और बेहतर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। अब इन सभी सड़कों के निर्माण और रखरखाव की जिम्मेदारी एनएचएआई निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में बनने वाली नई सड़कों में निर्माण अपशिष्ट और ठोस कचरे का उपयोग किया जाएगा। इससे न सिर्फ कचरे के पहाड़ों को कम किया जा सकेगा बल्कि सड़कों का निर्माण भी अधिक टिकाऊ होगा।
अब तक पूरे हुए प्रमुख प्रोजेक्ट्स:
-
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (135 किमी) – ₹12,000 करोड़
-
धौला कुआं-गुरुग्राम कॉरिडोर – ₹373 करोड़
-
गुरुग्राम-सोहना रोड (21 किमी) – ₹2,009 करोड़
-
दिल्ली-पानीपत प्रोजेक्ट (70 किमी) – ₹2,205 करोड़
-
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का हिस्सा – ₹3,500 करोड़
जल्द पूरे होने वाले प्रोजेक्ट्स:
-
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे – 92% कार्य पूर्ण
-
द्वारका एक्सप्रेसवे – 98% कार्य पूर्ण
-
अर्बन एक्सटेंशन रोड-II – 95% कार्य पूर्ण
-
डीएनडी-कालिंदी कुंज-फरीदाबाद-जेवर लिंक रोड – 93% कार्य पूर्ण
मुख्य परियोजनाओं में शामिल हैं:
-
-
शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला रोड तक 7 किमी अंडरग्राउंड टनल।
-
आईएनए से एयरपोर्ट और फरीदाबाद-गुरुग्राम तक एलिवेटेड रोड।
-
दिल्ली से कटरा-अमृतसर हाइवे, जो अर्बन एक्सटेंशन रोड-II से जुड़ेगा।
-
अलीपुर से ट्रोनिका सिटी व दिल्ली–देहरादून मार्ग तक नया कनेक्शन।
-
सराय काले खां से एयरपोर्ट तक नई टनल की फिजिबिलिटी स्टडी।
-
इंदरलोक मेट्रो से सोनीपत तक 20 किमी नई सड़क।
-
आरओबी और आरयूबी के लिए 150 करोड़ रुपये की मंजूरी।
-
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से दिल्ली को जाम, प्रदूषण और अव्यवस्थित यातायात की समस्या से मुक्ति दिलाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक पहल है।