Ghaziabad News:ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं: ब्रजेश पाठक

Ghaziabad News: मुरादनगर में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि गर्भवत्ती महिलाओं को अब अल्ट्रसाउड कराने के लिए सरकारी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी। वह अपने नजदीकी प्राईवेट सेंटर पर अल्टासाउंड करा सकती हैं। उसका भुगतान प्रदेश सरकार करेगी। इसके लिए एप जारी कर दिया गया है। प्रदेश में हर पांच हजार की आबादी पर सब हेल्थ सेंटर खोलने का काम शुरू कर दिया गया है। पूरे प्रदेश में 25,539 से अधिक सब हेल्थ सेंटर खोले गए।उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने यह बात दिल्ली मेरठ मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में 20 शैयायुक्त वार्ड के लोकार्पण के दौरान कही।

यह भी पढ़े : PM e-Bus Service: नोएडा समेत देश के 169 शहरों में मिलेगी सुविधा

उन्होंने कहा कि सामुदायिक केन्द्र व उपकेन्द्र का विस्तारीकरण प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर कर रही है। जिला गाजियाबाद एनसीआर में जाता है। गाजियाबाद में ऐसे लोग रहते हैं, जो विभिन्न प्रदेशों से आते हैं। गाजियाबाद में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा देना हमारी सरकार की प्राथमिका में है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पांच हजार की आबादी पर सब हेल्थ सेंटर खोले जा रहे हैं। अब ग्रामीणों को इलाज कराने के लिए दूर जाने की जरूरत है। अब मरीजों को तत्काल इलाज मिल जाएगा। हेल्थ वेलनेस सेंटर पर हर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जच्चा बच्चा पर काफी ध्यान दे रही है। अब मातृ व शिशु की मृत्यु दर में काफी कमी आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन व भारत सरकार के आंकड़े तक ले जाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी हर जांच हो रही है। इस मौके पर सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल डॉ. विजय कुमार सिंह,  जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भावतोष शंखधार, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक , राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल,  सभी विधायक व भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद है।

यहां से शेयर करें