यूपी में दोड़ रही योगी की तबादला एक्सप्रेस, जानें किस IAS का कहां हुआ तबादला
1 min read

यूपी में दोड़ रही योगी की तबादला एक्सप्रेस, जानें किस IAS का कहां हुआ तबादला

यूपी में लगातार तबादला एक्सप्रेस चल रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ये तबादले हो सकते है। पीछले 48 घंटे में 25 IAS अफसरों के तबादले हुए हैं। इनमें से 15 जिलों के डीएम (District Magistrate) बदले गए। शुक्रवार को 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर हुए। शनिवार रात में 6 IAS अफसरों को उधर-इधर किया गया। इसके बाद शनिवार देर रात दोबारा शासन ने तबादले में कुछ के बदलाव तो कुछ और अफसरों को नए पदों पर तैनात किया है।

यह भी पढ़े : Ghaziabad News:ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं: ब्रजेश पाठक

IAS अंकित अग्रवाल का जिला बदला गया। रामपुर District Magistrate (DM) की जगह उन्हें बिजनौर का District Magistrate बनाया गया है। रवींद्र कुमार मन्दार अब रामपुर के District Magistrate बने रहेंगे। IAS नवनीत सिंह चहल को प्रयागराज का District Magistrate बनाया गया। वहीं, भानुचंद्र गोस्वामी को आगरा की कमान सौंपी गई। वहीं, डॉ. चंद्र भूषण त्रिपाठी को डीएम हमीरपुर से विशेष सचिव वन और पर्यावरण बनाया गया है। प्रयागराज के DM रहे संजय खत्री को ACEO नोएडा बनाया गया। मथुरा के DM पुलकित खरे को सीईओ UPRRDA नियुक्त किया गया है। नगर आयुक्त गाजियाबाद रहे नितिन गौड़ को VC पिलखुआ हापुड़ बना गया है।

आशुतोष कुमार द्विवेदी विशेष सचिव लोक निर्माण ACEO Greater Noida Authority बनाया गया है। विक्रमादित्य सिंह मलिक CDO गाजियाबाद से नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। शुक्रवार की बात करें तो 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे। IAS आलोक सिंह को कानपुर देहात की District Magistrateबनाया गया। कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को विशेष सचिव IT इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एमडी जिम्मेदारी दी गई।

यहां से शेयर करें