Ghaziabad News: जय श्री राम लिखने पर इसलिए भड़क गई टीचर, जानें बाद में क्या हुआ
1 min read

Ghaziabad News: जय श्री राम लिखने पर इसलिए भड़क गई टीचर, जानें बाद में क्या हुआ

Ghaziabad News: गाजियाबाद के गोविंदपुरम में बने होली ट्रिनिटी चर्च स्कूल की टीचर मनीषा मैसी पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक छात्र के मुंह पर सिर्फ इसलिए फ्लूड डाल दिया, क्योंकि उसने मेज पर जय श्री राम लिखा था। मामला तूल पकड़ने पर स्कूल की हेड मिस्ट्रेस मधुलिका जोसेफ ने मनीषा मैसी को नौकरी से निकाल दिया। इयके बाद मनीषा ने माफीनामा भी लिखकर दिया है। इसमें लिखा है कि वह ऐसी गलती फिर कभी नहीं करेंगी।

ये वाक्या सोमवार का है। कक्षा 7 के छात्र ने छुट्टी के बाद घर पहुंचने पर परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि पढ़ाई के दौरान ही बच्चे ने मेज पर जय श्री राम लिख दिया था। शिक्षिका मनीषा ने उसे लिखते हुए देख लिया था। वह नजदीक आईं। आरोप है कि जय श्री राम लिखा देखने के बाद उन्होंने सजा के तौर पर बच्चे के मुंह, नाक और माथे पर फ्लूड लगा दिया। उसे काफी देर तक ऐसे ही बिठाए रखा गया। उसके चेहरे पर फ्लूड लगा रहा। छुट्टी होते समय मनीषा ने थिनर से फ्लूड को साफ किया।

यह भी पढ़े : Greater Noida News: बिजनेस में मिला धोखा सहन नही करा पाया ये व्यक्ति,की खुदकुशी

 

बच्चे ने बताया कि वह बुरी तरह से डर गया था। सब बच्चे उसकी ओर देखते ही रहे गए। वह अपनी कक्षा में हंसी का पात्र बन गया। परिवार के लोगों ने इस घटना की जानकारी बजरंग दल के पदाधिकारियों को दी। छुट्टी के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता स्कूल पहुंच गए। उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए।

सिर्फ दो बिंदी लगाई थीं
शिक्षिका मनीषा ने जो माफीनामा लिखकर दिया है, उसमें कहा है कि ऐसी गलती भविष्य में कभी भी नहीं करेंगी। उन्होंने छात्र के चेहरे पर फ्लूड से सिर्फ दो बिंदी लगाईं थीं। उनका इरादा गलत नहीं था। हेड मिस्ट्रेस ने बच्चे के पैरेंट्स से कहा है कि स्कूल में ऐसी घटना फिर कभी नहीं होगी।

यहां से शेयर करें