Ghaziabad News: नगर निगम ने जलापूर्ति को लेकर कैला भट्टा में चलाया विशेष अभियान

Ghaziabad News:।  नगर निगम ने रविवार को जलापूर्ति को लेकर कैला भट्टा क्षेत्र में चलाए गए विशेष अभियान के तहत सर्वे की कार्रवाई की। निगम की जलकल विभाग की टीम ने 30 एचपी के नलकूप से हर घर तक जलापूर्ति सुनिश्चित की और यह पुष्टि की कि वार्ड- 95 के इलाके में जलापूर्ति की कोई समस्या नहीं है। सर्वे में पाया गया कि कैला भट्टा के विभिन्न हिस्सों में जलापूर्ति सामान्य रूप से हो रही है और कुछ नलकूपों की मरम्मत कार्रवाई जारी है। नगर निगम के सर्वे में बताया गया कि कैला भट्टा, जस्सीपुरा और अन्य इलाकों में जलापूर्ति के लिए विभिन्न नलकूपों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से प्रमुख नलकूप मदरसा स्कूल के पास स्थित 30 एचपी का नलकूप है, जिससे हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा, गली नंबर 5, लालटेन फैक्ट्री रोड, मोहम्मद सुन्नी मस्जिद के पास, मुस्लिम फंड बैंक के पास और सरकारी स्कूल के पीछे के नलकूप से भी जलापूर्ति हो रही है।  वार्ड 95 के क्षेत्रीय पार्षद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त को कुछ नलकूपों की बंद स्थिति के बारे में जानकारी दी, जिनकी मरम्मत की आवश्यकता थी। इनमें पीएसी चौक, जनरल प्राइमरी पाठशाला, दूधेश्वर नाथ गेट नंबर 2, मुख्तार होटल, कल्लूपुरा और कालूपुरा कुरैशी के मकान के पास स्थित नलकूप शामिल थे।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक (Municipal Commissioner Vikramaditya Singh Malik) ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक और टीम को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि इन नलकूपों की रिपोर्ट तैयार कर मरम्मत की प्रक्रिया को एक सप्ताह के भीतर पूरा किया जाएगा। साथ ही, जलापूर्ति बढ़ाने के लिए नलकूपों की कार्य क्षमता को भी बढ़ाया जाएगा। जलकल विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वार्ड 95 में कुल 29 नलकूप हैं, जिनमें से अधिकांश कामकाजी हैं और सभी घरों में पानी की आपूर्ति हो रही है।

 

यह भी पढ़ें: “पहल” से जीडीए के आवंटियों को मिलेगी घर बैठे ये सुविधाए, बस एक क्लिक दूर है आप..

यहां से शेयर करें